Representative image
मुश्किलों से गुजर रही बहुराष्ट्रीय कॉफी शृंखला स्टारबक्स ने मंगलवार को भारतीय मूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह ब्रायन निकोल को चेयरमैन एवं सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की।
स्टारबक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि निकोल नौ सितंबर को अपनी नया दायित्व संभालेंगे। उस समय तक स्टारबक्स के मुख्य वित्त अधिकारी राहेल रग्गेरी अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगे। निकोल पिछले दो वर्षों में स्टारबक्स के सीईओ बनने वाले चौथे व्यक्ति होंगे। वह फिलहाल मैक्सिकन-प्रेरित खाद्य श्रृंखला चिपोटल के सीईओ हैं।
निकोल ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘‘मैं स्टारबक्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं और हजारों समर्पित भागीदारों के साथ इस अविश्वसनीय कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद के अवसर के लिए आभारी हूं।’’
स्टारबक्स के मौजूदा सीईओ नरसिम्हन अपनी भूमिका से तत्काल प्रभाव से हट रहे हैं। उन्होंने मार्च, 2023 में स्टारबक्स का कार्यभार संभाला था।