टायर कॉर्ड निर्माता कंपनी एसआरएफ लिमिटेड ने थाईलैंड की कंपनी थाई बड़ौदा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (टीबीआईएल) का अधिग्रहण कर लिया है।
एसआरएफ ने यह अधिग्रहण लगभग 100 करोड़ रुपये में किया है। कंपनी ने यह राशि अभी थाई कंपनी की अचल संपत्ति और लेनदेन के लिए दी है। अधिग्रहण की सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एसआरएफ टीबीआईएल का परिचालन खर्च भी देगी।
थाईलैंड कोर्ट के पुनर्वास आदेश आने के बाद ही इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। अधिग्रहण के बारे में कंपनी एसआरएफ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशीष भारत राम ने कहा, ‘वित्तीय ढांचे में बदलाव क रने के बाद और टीबीआईएल के प्रबंधन अपने हाथ में लेने के बाद हमें जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने शुरू से ही इस क्षेत्र वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनने का लक्ष्य बना रखा था। यह अधिग्रहण उसी दिशा की तरफ एक कदम है।’
एसआरएफ की भारत में चार उत्पादन इकाइयां हैं और इसके अलावा दुबई में भी एक सहायक कंपनी है। अब कंपनी की टायर कॉर्ड की सालाना निर्माण क्षमता बढ़कर 65,000 टन हो जाएगी।