भारतीय वाहन उद्योग में यात्री वाहन की बिक्री वृद्धि साल 2022 और 2023 में सामान्य से ज्यादा थी। इस वजह से अब कुछ नरमी ‘बहुत स्वाभाविक’ है और इससे किसी को भी चिंता नहीं होनी चाहिए। ह्युंडै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने आज यह बात कही।
भारतीय वाहन उद्योग की यात्री वाहनों की घरेलू थोक बिक्री साल 2024-25 की अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान 13.22 लाख वाहन रही और इसमें कम मांग के बीच पिछले साल की तुलना में केवल 1.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
गर्ग ने अपनी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) अल्काजार का नया मॉडल पेश करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हम इतने सालों से इस उद्योग में हैं। हम सभी इस बारे में बात करते हैं कि पिछले पांच साल से सीएजीआर (चक्रवृद्धि वार्षिक दर) पांच प्रतिशत रही है। ऐसी स्थिति में जब आप सालाना आधार पर 23 प्रतिशत और आठ प्रतिशत की वृद्धि देखते हैं, तो कुछ हद तक नरमी आना स्वाभाविक है। मुझे नहीं लगता कि हमें इसके बारे में बहुत ज्यादा चिंता करनी चाहिए।’
नई अल्काजार पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में मौजूद है। पेट्रोल वाले मॉडल के दाम (दिल्ली शोरूम) 14.99 लाख रुपये से शुरू होते हैं, जबकि डीजल वाले मॉडल की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है।