रिलायंस पावर और जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर सिंगापुर की दो प्रमुख बिजली कंपनी पावर सेराया और सेनोको पावर के लिए बोली लगाने की योजना बना रही है।
सिंगापुर सरकार की स्वामित्व वाली टीमासेक होल्डिंग जल्द ही इन दोनों कंपनियों के निजीकरण के लिए बोली आमंत्रित करने का मन बना रही है। ये दोनों सरकारी बिजली कंपनियां सिंगापुर की कुल बिजली खपत का 60 फीसदी का उत्पादन करती है।
सूत्रों के मुताबिक, सिंगापुर की कंपनी के अधिग्रहण के लिए भारतीय कंपनियों ने कई विकल्प सुझाए हैं। हालांकि इस बारे में रिलायंस पावर और जीएमआर, दोनों के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की मैक्यूरी ग्रुप, रिलासंय पावर और जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर, तीनों ने मिलकर सिंगापुर की बिजली कंपनी तुअस पावर को खरीदने की इच्छा जताई थी। हालांकि बाद में तुअस को चीन की प्रमुख बिजली कंपनी सिनोसिंग पावर लिमिटेड ने खरीद लिया। तुअस की कुल उत्पादन क्षमता 2,670 मेगावाट बिजली की है।
कर लो सिंगापुर मुट्ठी में…
सिंगापुर की दो बिजली कंपनियों को खरीदने के लिए रिलायंस पावर और जीएमआर ने मिलाए हाथ