फ्रांस स्थित फ्लाइट सिम्युलेटर प्रदाता सिमाएरो (Simaero) ने आज ऐलान किया कि वह अगले पांच वर्षों के दौरान 5,000 पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए भारत में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
यह निवेश प्रशिक्षण इकाई से संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना करने और प्रशिक्षित स्थानीय कार्यबल विकसित करने के लिए किया जाएगा।
कंपनी ने बताया ‘दिल्ली-एनसीआर में अत्याधुनिक प्रशिक्षण इकाई का विकास भलीभांति चल रहा है, जिसका निर्माण साल 2024 की चौथी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।’ 4,500 वर्ग मीटर में फैली इस इकाई में ए320नियो और बी737एनजी विमानों के लिए आठ पूर्ण-उड़ान सिम्युलेटर होंगे।
सिमाएरो (Simaero) ने कहा कि वह भारतीय विमानन बाजार में प्रवेश कर रही है क्योंकि भारतीय विमानन कंपनियों ने रिकॉर्ड स्तर पर विमान ऑर्डर दिए हैं, जो उनके मौजूदा सक्रिय बेड़े से अधिक हैं।
देश के हवाई यात्रा बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारतीय विमानन कंपनियों ने पिछले साल से विमानों के चार महत्वपूर्ण विमान दिए हैं। फरवरी 2023 में टाटा द्वारा संचालित एयर इंडिया समूह ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया था।
इंडिगो (Indigo) ने जून 2023 में एयरबस के साथ ए320 नियो परिवार के 500 विमानों के लिए सौदा करके दुनिया का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर दिया था।