facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

ऑर्डर बुक, मार्जिन की गति से Siemens की वृद्धि

कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 45 फीसदी बढ़कर 830 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- November 29, 2024 | 6:47 AM IST
Siemens
Representative image

सितंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन, मजबूत ऑर्डर और सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण सीमेंस का शेयर 2.5 फीसदी चढ़ा था। कंपनी का राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 11.3 फीसदी अधिक रहकर 6,460 करोड़ रुपये रहा और इसे ऊर्जा और मोबिलिटी श्रेणी से मदद मिली। कंपनी की ऊर्जा श्रेणी का राजस्व एक साल पहले के मुकाबले के 12.4 फीसदी अधिक होकर 2,080 करोड़ मोबिलिटी का राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 23.9 फीसदी अधिक होकर 880 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी की सकल मार्जिन भी एक साल पहले के मुकाबले 33 आधार अंक बढ़ा, लेकिन एक तिमाही पहले के मुकाबले 100 आधार अंक कम होकर 32.4 फीसदी रहा, जबकि परिचालन लाभ मार्जिन पिछली तिमाही के मुकाबले 120 आधार अंक और एक साल पहले के मुकाबले 240 आधार अंक बढ़कर 14.5 फीसदी रहा। इसके अलावा, परिचालन लाभ भी एक साल पहले के मुकाबले 34 फीसदी बढ़कर 940 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 45 फीसदी बढ़कर 830 करोड़ रुपये रहा। नए ऑर्डर भी सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 6,200 करोड़ रुपये के रहे और बैकलॉक (बकाया ऑर्डर) भी 46,800 करोड़ रुपये से अधिक का रहा। ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ाने के लिए पिछले साल नवंबर में घोषित 360 करोड़ रुपये के अलावा, बड़े रिएक्टरों के लिए पूंजीगत व्यय में 100 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।

चार से पांच हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन, लोकोमोटिव और ट्रेन सेट जैसे बड़े ऑर्डर आने अगले 12 से 14 महीनों में की संभावना है। कंपनी अपने कुल पूंजीगत व्यय के लिए रकम जुटाने के लिए आंतरिक संसाधनों का उपयोग करने की योजना बना रही है। कंपनी ने घरेलू के साथ-साथ निर्यात मांग पूरा करने के लिए औरंगाबाद में मेट्रो ट्रेन विनिर्माण संयंत्र बनाने के लिए 186 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय आवंटित किया है।

कंपनी पहले से ही नवीकरणीय ऊर्जा की मजबूत मांग और ट्रांसमिशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन (टीऐंडी) में इसी निवेश का फायदा ले रही है। उच्च केवीए वाले ट्रांसफॉर्मर में मांग-आपूर्ति बेमेल से बेहतर मार्जिन मिल रहा है।

ऊर्जा खंड में नवीकरणीय ऊर्जा को शामिल करने, ट्रांसमिशन नेटवर्क का विस्तार करने, टर्बाइन को आधुनिक बनाने और सीमेंट संयंत्रों में अपशिष्ट ताप रिकवरी अपनाने से अनुकूल स्थिति देखी जा रही है। मोबिलिटी खंड में वित्त वर्ष 2025 से लोकोमोटिव की डिलीवरी शुरू होने के बाद मार्जिन में सुधार होने लगेगा। मेट्रो और बोगी फैक्टरी ऑस्ट्रेलिया, पश्चिम एशिया और एशिया में निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र के तौर पर उभरेगी।

सीमेंस इनोवेशन डे के मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए स्थापित प्रमुख उत्पादों और समाधानों पर प्रकाश डाला। कंपनी ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा दे रही है और नवीकरणीय, डेटा केंद्रो, इलेक्ट्रिक वाहन, सेमीकंडक्टर जैसे उच्च वृद्धि वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इन उद्योगों में संभावित ऑर्डर की स्थिति काफी दमदार है और सीमेंस एक्सलेरेटर, इंडस्ट्रियल मेटावर्स और डिजिटल ट्विंस जैसे उत्पादों को हासिल करने के लिए भी अच्छी स्थिति में है।

एक्सलेरेटर में करीब 125 उपयोग के मामले, 11 परिवेश साझेदार और 200 से अधिक रेफरेंस हैं। यह प्रणाली में कमियों को दूर करने, ऊर्जा की खपत कम करने और स्थिरता की ओर बढ़ने में मदद करने के लिए एआई और डेटा का उपयोग करके खाद्य और पेय पदार्थ, होटल, डेटा सेंटर, सेमीकंडक्टर, बैटरी, ईवी जैसे कई उद्योगों को सक्षम कर रहा है।

First Published - November 29, 2024 | 6:47 AM IST

संबंधित पोस्ट