facebookmetapixel
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा की दैनिक उड़ानेंशॉर्ट-टर्म में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से निर्यातकों को फायदा, लेकिन आयातकों की बढ़ेंगी मुश्किलेंस्मॉल और मिड कैप फंड का रिटर्न 5 साल में 25% से ज्यादा, लार्ज कैप ने किया निराश; क्यों लुभा रही छोटी कंपनियांं?71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

ऑर्डर बुक, मार्जिन की गति से Siemens की वृद्धि

कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 45 फीसदी बढ़कर 830 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- November 29, 2024 | 6:47 AM IST
Siemens
Representative image

सितंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन, मजबूत ऑर्डर और सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण सीमेंस का शेयर 2.5 फीसदी चढ़ा था। कंपनी का राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 11.3 फीसदी अधिक रहकर 6,460 करोड़ रुपये रहा और इसे ऊर्जा और मोबिलिटी श्रेणी से मदद मिली। कंपनी की ऊर्जा श्रेणी का राजस्व एक साल पहले के मुकाबले के 12.4 फीसदी अधिक होकर 2,080 करोड़ मोबिलिटी का राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 23.9 फीसदी अधिक होकर 880 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी की सकल मार्जिन भी एक साल पहले के मुकाबले 33 आधार अंक बढ़ा, लेकिन एक तिमाही पहले के मुकाबले 100 आधार अंक कम होकर 32.4 फीसदी रहा, जबकि परिचालन लाभ मार्जिन पिछली तिमाही के मुकाबले 120 आधार अंक और एक साल पहले के मुकाबले 240 आधार अंक बढ़कर 14.5 फीसदी रहा। इसके अलावा, परिचालन लाभ भी एक साल पहले के मुकाबले 34 फीसदी बढ़कर 940 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 45 फीसदी बढ़कर 830 करोड़ रुपये रहा। नए ऑर्डर भी सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 6,200 करोड़ रुपये के रहे और बैकलॉक (बकाया ऑर्डर) भी 46,800 करोड़ रुपये से अधिक का रहा। ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ाने के लिए पिछले साल नवंबर में घोषित 360 करोड़ रुपये के अलावा, बड़े रिएक्टरों के लिए पूंजीगत व्यय में 100 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।

चार से पांच हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन, लोकोमोटिव और ट्रेन सेट जैसे बड़े ऑर्डर आने अगले 12 से 14 महीनों में की संभावना है। कंपनी अपने कुल पूंजीगत व्यय के लिए रकम जुटाने के लिए आंतरिक संसाधनों का उपयोग करने की योजना बना रही है। कंपनी ने घरेलू के साथ-साथ निर्यात मांग पूरा करने के लिए औरंगाबाद में मेट्रो ट्रेन विनिर्माण संयंत्र बनाने के लिए 186 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय आवंटित किया है।

कंपनी पहले से ही नवीकरणीय ऊर्जा की मजबूत मांग और ट्रांसमिशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन (टीऐंडी) में इसी निवेश का फायदा ले रही है। उच्च केवीए वाले ट्रांसफॉर्मर में मांग-आपूर्ति बेमेल से बेहतर मार्जिन मिल रहा है।

ऊर्जा खंड में नवीकरणीय ऊर्जा को शामिल करने, ट्रांसमिशन नेटवर्क का विस्तार करने, टर्बाइन को आधुनिक बनाने और सीमेंट संयंत्रों में अपशिष्ट ताप रिकवरी अपनाने से अनुकूल स्थिति देखी जा रही है। मोबिलिटी खंड में वित्त वर्ष 2025 से लोकोमोटिव की डिलीवरी शुरू होने के बाद मार्जिन में सुधार होने लगेगा। मेट्रो और बोगी फैक्टरी ऑस्ट्रेलिया, पश्चिम एशिया और एशिया में निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र के तौर पर उभरेगी।

सीमेंस इनोवेशन डे के मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए स्थापित प्रमुख उत्पादों और समाधानों पर प्रकाश डाला। कंपनी ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा दे रही है और नवीकरणीय, डेटा केंद्रो, इलेक्ट्रिक वाहन, सेमीकंडक्टर जैसे उच्च वृद्धि वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इन उद्योगों में संभावित ऑर्डर की स्थिति काफी दमदार है और सीमेंस एक्सलेरेटर, इंडस्ट्रियल मेटावर्स और डिजिटल ट्विंस जैसे उत्पादों को हासिल करने के लिए भी अच्छी स्थिति में है।

एक्सलेरेटर में करीब 125 उपयोग के मामले, 11 परिवेश साझेदार और 200 से अधिक रेफरेंस हैं। यह प्रणाली में कमियों को दूर करने, ऊर्जा की खपत कम करने और स्थिरता की ओर बढ़ने में मदद करने के लिए एआई और डेटा का उपयोग करके खाद्य और पेय पदार्थ, होटल, डेटा सेंटर, सेमीकंडक्टर, बैटरी, ईवी जैसे कई उद्योगों को सक्षम कर रहा है।

First Published - November 29, 2024 | 6:47 AM IST

संबंधित पोस्ट