इस शुक्रवार को रिलीज हुई शेमारू एंटरटेनमेंट की दूसरी एनिमेशन फिल्म ‘घटोत्कच’ को बच्चों के बीच लोकप्रिय करने के लिए कंपनी ने कई प्रमोशनल गतिविधियां और मर्केंडाइजिंग योजनाएं तैयार की हैं।
घटोत्कच 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी पहली भारतीय एनिमेशन फिल्मों में से एक है। 100 मिनट वाली इस फिल्म को अंग्रेजी, हिन्दी के अलावा तमिल, तेलूगू, कन्नड़, मलयालम और बंगला में रिलीज किया गया है। कोलकाता में मल्टीप्लेक्सेस और एक स्क्रीन वाले थिएटरों के अनुसार अकेले बंगाली वर्जन से ही फिल्म थिएटरों से 1 करोड़ रुपये कमा लेगी।
शेमारू एंटरटेनमेंट की उपाध्यक्ष, स्मिता मारू के अनुसाार, ‘घटोत्कच 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। यह पहली बार है जब हम इतनी भारतीय भाषाओं में कोई एनिमेशन फिल्म रिलीज कर रहे हैं, जिसके पीछे देशभर के फिल्म बाजार पर हमारी नजर है। यह एक प्रयोग है और अगर इससे हमें अच्छी कमाई होती है तो हम यही तरीका अपनी दूसरी परियोजनाओं के लिए भी इस्तेमाल करेंगे जो फिल्म के विषय पर निर्भर करता है।’
शेमारू की पहली एनिमेशन फिल्म बाल गणेश थी, जो सिर्फ हिन्दी में रिलीज की गई थी और इसका बजट 8 करोड़ रुपये था। फिल्म ने हाल ही में अपनी लागत निकाल ली है। कंपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए सभी तरह के तरीके इस्तेमाल करेगी, जिसमें घटोत्कच शुभांकर विभिन्न शॉपिंग मॉल्स में घूमेगा। इसके लिए कंपनी ने हैप्पी मील्स के लिए मैकडोनाल्ड से गठजोड़ भी किया है।
कंपनी चंदामामा के जरिये पाठकों में फिल्म के स्टिकर्स भी बंटवाएगी। फिल्म से जुड़ी हुई खेल सामग्री भी विभिन्न प्लैटफॉर्मों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। फिल्म के लिए प्रमोशनल मोबाइल और ऑनलाइन गेम पहले ही बाजार में आ चुकी हैं और कंपनी ज्यादा गेम बाजार में उतारने के बारे में सोच रही है।