छोटे पर्दे से उठकर बॉलीवुड के रुपहले पर्दे पर बाजीगरी दिखाने वाले शाहरुख खान ने टेलीविजन की दुनिया से नाता नहीं तोड़ा है।
क्या आप पांचवी पास से तेज हैं और कौन बनेगा करोड़पति जैसे कार्यक्रमों की मेजबानी कर टीवी पर लगातार दिखाई पड़ने वाले किंग खान अब एक नई भूमिका के साथ छोटे पर्दे से जुड़ रहे हैं। शाहरुख अब निर्माता के तौर पर टीवी से जुड़ने वाले हैं।
बड़े पर्दे के लिए कई फिल्में बना चुके शाहरुख ने अब टीवी पर भी मनोरंजन और लाइफस्टाइल से जुड़े कार्यक्रम बनाने का फैसला किया है। उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल चैनल ई 24 के साथ करार करने जा रही है, जिसके तहत वह इस चैनल के लिए कार्यक्रम बनाएगी। ई 24 सांसद राजीव शुक्ला की पत्नी अनुराधा प्रसाद का चैनल है।
सूत्रों के अनुसार शाहरुख और उनकी कंपनी कुछ कार्यक्रमों की तो रूपरेखा भी तय कर चुके हैं। हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर बीएजी फिल्म्स ऐंड मीडिया की मुखिया और प्रबंध निदेशक अनुराधा प्रसाद ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। पिछले साल शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी ने बीएजी ग्लैमर में 10 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी।
बीएजी में निवेश करने वालों में इंडियाबुल्स के प्रमोटर समीर गहलौत (15 फीसद), और कोलकाता की निजी निवेशक हाई ग्रोथ (15 फीसद) प्रमुख हैं। बाकी 60 फीसद हिस्सेदारी मूल कंपनी और प्रमोटरों के पास है।