सीरम देगी 250 रुपये में 92 देशों को कोविड टीका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:41 AM IST

टीका बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) अल्प एवं मझोले आय वाले देशों के लिए कोविड-19 टीके की 10 करोड़ खुराक बनाएगी। सीरम ने ऐसे देशों के लिए टीके का मूल्य 250 रुपये (प्रति खुराक) रखा है। कंपनी ने इसके लिए बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और गावी (वैक्सीन अलायंस) के साथ समझौता किया है।
बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन अपने स्टैंटे्रजिक इन्वेस्टमेंट फंड के जरिये गावी को 15 करोड़ डॉलर रकम मुहैया कराएगा। गावी यह रकम सीरम को कोविड-19 के संभावित टीके बनाने में वित्तीय सहायता के तौर पर देगी। टीके की कीमत 3 डॉलर प्रति खुराक होगी और भारत सहित दुनिया के 92 देशों को यह उपलब्ध कराया जाएगा। ये देश गावी के कोवैक्स एडवांस मार्केट कमिटमेंट (एएमएसी) में शामिल हैं।
कोवैक्स विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा शुरू की गई पहल है। कोविड-19 टीके का समान रूप से वितरण करने के लिए गावी और कोअलिशन फॉर एपिडमिक प्रीपेयर्डनेस इन्नोवेशंस कोवैक्स अभियान का प्रबंधन कर रहे हैं। संसाधन जुटाकर और टीका विकास से जुड़े जोखिमों का एक साथ वहन कर इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा।
सीरम संबंधित देशों को 3 डॉलर प्रति खुराक की दर से 10 करोड़ टीके की आपूर्ति करेगी। कंपनी ने ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका के साथ उनके संभावित टीके एजेडडी1222 के  विनिर्माण के लिए भी समझौता किया है। समझौते के अनुसार एसआईआई ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेनेका को एक अरब खुराक की आपूर्ति करेगी। इस तरह, एसएसआई इस वर्ष दिसंबर तक भारत में ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके की 30 करोड़ खुराक बनाएगी। कंपनी जल्द ही भारत में इस टीके का परीक्षण शुरू करे वाली है।
इस बीच, कंपनी ने नोवावैक्स इंक के साथ उसके कोविड-19 के संभावित टीके के विकास और उसकी वाणिज्यक बिक्री के लिए समझौता किया है। समझौते की शर्त के अनुसार भारत में इस टीके का विशेष अधिकार एसआईआई के पास होगा। हालांकि महामारी के दौरान सभी देशों में यह अधिकार एसआईआई के साथ दूसरी इकाइयों के पास भी रहेगा। नोवावैक्स के टीके का तीन चरणों में परीक्षण सितंबर के अंत में शुरू होगा। एसआईआई 10 करोड़ खुराक उपलबध कराने के बाद भारत में इसका मूल्य अलग भी तय कर सकती है। कंपनी ने कहा कि गावी और बिल ऐंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी से उसे अग्रिम पूंजी भी मिल जाएगी और उसे अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
एसआईआई के मुख्य कार्याधिकारी अदार पूनावाला ने कहा, ‘कोविड के खिलाफ अभियान तेजी करने की दिशा में प्रयास के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ने गावी और बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ समझौता किया है। इसके तहत उनका संस्थान कोविड-19 टीकों की 10 करोड़ खुराक भारत एवं अल्प एवं मध्यम आय वर्ग वाले देशों को वर्ष 2021 में मुहैया कराएगा।’

First Published : August 7, 2020 | 10:50 PM IST