कंपनियां

दूसरे दौर की फंडिंग में सेरेंटिका रीन्यूएबल्स ने KKR से जुटाए 25 करोड़ डॉलर

Published by
श्रेया जय
Last Updated- April 30, 2023 | 11:07 PM IST

स्टरलाइट पावर (Sterlite power) समर्थित सेरेंटिका रीन्यूएबल्स (Serentica Renewables) ने दूसरे दौर की फंडिंग के तहत वैश्विक निवेश फर्म KKR से 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी वाणिज्यिक व औद्योगिक ग्राहकों को अपनी सेवाएं देगी। पिछले साल जुलाई में गठित सेरेंटिका ने पिछले साल के आखिर में KKR से उसके एशिया इन्फ्रा फंड से 40 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में सेरेंटिका के निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा, पिछले साल ट्रेड इक्विटी के जरिए रकम जुटाई गई थी और इसका एक हिस्सा किफायती पूंजी थी, जो कारोबार के पहले चरण के लिए थी।

अग्रवाल ने कहा, जब से हमने अतिरिक्त अनुबंधों (पूरे 4 हजार मेगावॉट के लिए) पर हस्ताक्षर किए हैं, हमने अतिरिक्त 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जो उस निवेशक से कुल 65 करोड़ डॉलर के इक्विटी करार के बारे में बताता है।

उन्होंने कहा, सभी चरणों को जोड़ दें तो मौजूदा अनुबंधित पूंजीगत खर्च 3-3.2 अरब डॉलर की होगी, जो इक्विटी का 20 से 25 फीसदी हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सौर उपकरणों के लिए कंपनी ने उपकरण विनिर्माताओं व ईपीसी अनुबंधकों से 8,000 करोड़ रुपये के अनुबंधों के लिए गठजोड़ किया है।

Also Read: Maruti Suzuki का इरादा, भारत की एक चौथाई SUV मार्केट में करना है कब्जा

अग्रवाल स्टरलाइट पावर के भी प्रबंध निदेशक हैं, जो निजी क्षेत्र में अग्रणी बिजली पारेषण कंपनी है। सेरेंटिका का पूर्ण स्वामित्व ट्विनस्टार ओवरसीज लिमिटेड के पास है, जिसके पास स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड और स्टरलाइट टेक्नोलॉजिज लिमिटेड की नियंत्रक हिस्सेदारी है। ट्विनस्टार ओवरसीज लिमिटेड, वेदांत की प्रवर्तक इकाई है।

24 घंटे रिन्यूएबल एनर्जी की सप्लाई के लिए वाणिज्यिक व औद्योगिक ग्राहकों से गठजोड़ की रणनी​ति के तहत कंपनी ने पिछले साल मार्च में वेदांत समूह व उनकी तीन इकाइयों के साथ 600 मेगावॉट के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।

First Published : April 30, 2023 | 8:15 PM IST