ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki का इरादा, भारत की एक चौथाई SUV मार्केट में करना है कब्जा

Published by
भाषा
Last Updated- April 09, 2023 | 10:04 PM IST

देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का इस साल के अंत तक अपनी एसयूवी (स्पेशल यूटिलिटी वेहिकल) बिक्री को दोगुना करने का इरादा है ताकि वह इस सेगमेंट में 25 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार में अगुवा बन सके।

MSI के वरिष्ठ कार्याधिकारी (CEO- सेल्स ऐंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी का अब एसयूवी सेगमेंट पर खास जोर है। मारुति अब एसयूवी सेगमेंट में भी अग्रणी स्थान हासिल करना चाहती है जिसके लिए उसने आक्रामक लक्ष्य रखा है।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘बीते वित्त वर्ष में हमने 2.02 लाख एसयूवी की बिक्री के साथ करीब 13 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। चालू वित्त वर्ष में हमारा करीब पांच लाख एसयूवी बेचने का इरादा है।’

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 19 लाख एसयूवी बिकने की संभावना है। इस तरह मारुति का कुल बाजार के 25 प्रतिशत से अधिक हिस्से पर कब्जा करने का इरादा है।

घरेलू यात्री वाहन बाजार में एसयूवी सबसे तेजी से बढ़ने वाले सेगमेंट के रूप में उभरा है। 2018 में एसयूवी का वाहन बाजार में हिस्सा 24 फीसदी था लेकिन 2022 में यह बढ़कर 43 फीसदी हो चुका है।

मारुति सुजुकी के एसयूवी बेड़े में ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के अलावा फ्रॉन्क्स एवं जिम्नी के रूप में नए उत्पाद भी शामिल होने वाले हैं।

First Published : April 9, 2023 | 3:41 PM IST