facebookmetapixel
Today’s Weather: सर्द हवाओं और घने कोहरे ने भारत में बढ़ाई ठंड की चुनौतियां, IMD ने जारी किया अलर्टनाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिका का घातक हमला, ट्रंप बोले: आतंकवादियों को बिल्कुल नहीं बख्शेंगेरेयर अर्थ मैग्नेट के लिए चीन ने देना शुरू किया लाइसेंस, भारत के ऑटो और EV उद्योग को बड़ी राहतe-bike भारत में क्यों नहीं पकड़ पा रही रफ्तार? नीति आयोग ने बताई R&D और कीमत की असली वजहYear Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 

सेमीकंडक्टर स्टार्टअप माइंडग्रोव टेक्नोलॉजीज ने जुटाए 80 लाख डॉलर

रकम का उपयोग कंपनी अपने कार्यबल का विस्तार करने और अपनी इन हाउस इंजीनियरिंग क्षमताओं को बढ़ाने में करेगी। निवेश से कंपनी को चिप के उत्पादन और बिक्री बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

Last Updated- December 23, 2024 | 8:23 AM IST
Sharan Srinivas J (CTO) And Shashwath TR (CEO), Mindgrove Technologies

फैबलेस सेमीकंडक्टर डिजाइन स्टार्टअप माइंडग्रोव टेक्नोलॉजिज (Mindgrove Technologies) ने ए श्रृंखला राउंड में 80 लाख डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने यह जानकारी दी है। इस दौर का सह नेतृत्व रॉकेटशिप वीसी और स्पेशियल इन्वेस्ट ने किया जिसमें मेला वेंचर्स, उसके मौजूदा निवेशकों पीक एक्सवी पार्टनर्स, निश्चय गोयल और व्हाइटबोर्ड कैपिटल ने भागीदारी की। साथ ही नए निवेशक के तौर पर अंशुल गोयल ने भी निवेश किया है।

इस रकम का उपयोग कंपनी अपने कार्यबल का विस्तार करने और अपनी इन हाउस इंजीनियरिंग क्षमताओं को बढ़ाने में करेगी। निवेश से कंपनी को अपने पहले चिप के उत्पादन और बिक्री बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

इस साल शुरुआत में मई 2024 में कंपनी ने सिक्योर आईओटी पेश किया था, जो भारत का पहला वाणिज्यिक ग्रेड उच्च प्रदर्शन माइक्रोकंट्रोलर एसओसी (सिस्टम ऑन चिप) और 28 एनएम पर तैयार किया गया। इसे उन इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है जो घड़ियां, मीटर, ताले और एक्सेस कंट्रोल यूनिट को स्मार्ट में बदल रही हैं।

साथ ही साथ प्रिंटर और प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों जैसी पावर डिवाइसों में यह काम आता है। चिप के अगले साल के मध्य तक बाजार में आने की संभावना है।

इसके अलावा, माइंडग्रोव को भारत सरकार की सेमीकंडक्टर डिजाइन से जुड़ी प्रोत्साहन (डीएलआई) योजना के तहत एक नई चिप, विजन एसओसी तैयार करने के लिए भी 15 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।

First Published - December 23, 2024 | 8:16 AM IST

संबंधित पोस्ट