कंपनियां

Semiconductor Industry: सेमीकंडक्टर क्षेत्र में बढ़ रहे नौकरियों के अवसर

Semiconductor Industry: केनेस टेक्नोलॉजी, माइक्रोन टेक्नोलॉजी, एसरैम ऐंड एमरैम ग्रुप में भर्ती की योजना

Published by
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- March 22, 2024 | 10:52 PM IST

देश में चिप निर्माण की चार निर्माणाधीन इकाइयों के साथ ही सेमीकंडक्टर विनिर्माण क्षेत्र में प्रतिभा की मांग बढ़ गई है। कर्मचारी प्रबंधन और भर्ती सेवा प्रदान करने वाली फर्मों के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि इस क्षेत्र में प्रतिभा की मांग दो अंकों में है। एक्सफेनो के आंकड़ों के अनुसार केनेस टेक्नोलॉजी, माइक्रोन टेक्नोलॉजी और एसरैम ऐंड एमरैम ग्रुप जैसी कंपनियों में कुल 12,000 कर्मचारियों को नियुक्त किए जाने की उम्मीद है।

कार्यबल प्रबंधन फर्म एक्सफेनो रिसर्च के कारोबार प्रमुख (इंजीनियरिंग सेवा) के. संजीवप्पा ने कहा कि केनेस टेक्नोलॉजी (अनुमानित रूप से 2,000 नौकरियां), माइक्रोन टेक्नोलॉजी (अनुमानित रूप से 5,000 नौकरियां), और एसरैम ऐंड एमरैम टेक्नोलॉजिज (अनुमानित रूप से 5,000 नौकरियां) जैसी कंपनियों की विस्तार योजनाओं में सेमीकंडक्टर नौकरियों की मांग साफ दिख रही है। इससे पिछले साल की तुलना में संयुक्त रूप से उपलब्ध पदों में खासा इजाफा हो रहा है।

उद्योग विशेषज्ञ प्रिंटेड सर्किट बोर्ड फैब्रिकेशन, बड़े स्तर पर सर्किट विनिर्माण, फाउंड्री स्थापना और सिलिकॉन प्रोसेसिंग या सेमीकंडक्टर सिंथेसिस जैसे स्थापित कार्यों में कुशल मानव-श्रम की अत्यधिक आवश्यकता महसूस हो रही है।

टीमलीज एडटेक के मुख्य परिचालन अधिकारी और रोजगार पात्रता कारोबार के प्रमुख जयदीप केवलरमानी ने कहा कि सेमीकंडक्टर विनिर्माण क्षेत्र ऊंचे दो अंकों की वृद्धि का अनुभव कर रहा है, खास तौर पर शुरुआती स्तर की नौकरियों और डिजाइन विशेषज्ञों के मामले में।

First Published : March 22, 2024 | 10:52 PM IST