कर्मचारियों के वेतन पर चली कैंची

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:46 AM IST

वैश्विक आर्थिक नरमी और बढ़ते घाटे के बीच नरेश गोयल की निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने 75,000 रुपये प्रतिमाह से अधिक वेतन पाने वाले अपने सभी कर्मचारियों के वेतनों में 25 फीसदी तक की कटौती करने की घोषणा की है।
कंपनी के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने वेतन में कटौती की पुष्टि की, लेकिन कहा कि यह पहल अस्थाई है और यदि स्थिति बेहतर होती है, तो इसमें सुधार किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि वेतन में 5 से 25 फीसदी की कटौती की गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों की भी वेतन कटौती की गई है।
साथ ही वाहन सुविधा और वाहन की देख-रेख से जुड़े भत्ते भी मई से वापस ले लिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधकों के वेतन में 25 फीसदी की कटौती की गई है और जिन्हें 5 लाख रुपये या इससे अधिक तनख्वाह मिल रही है, उनके वेतन में 20 फीसदी की कटौती की गई है।
जिन कर्मचारियों का वेतन 2.5 लाख रुपये तक है, उनके वेतन में 10 फीसदी की कटौती की गई, जबकि 75,000 से 2 लाख रुपये का वेतन पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 5 फीसदी की कटौती होगी।

First Published : April 25, 2009 | 3:13 PM IST