कंपनियां

SBI Life Q2 Results: इंश्योरेंस कंपनी को हुआ 380 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी सितंबर, 2023 में शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 20,050 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 27, 2023 | 7:38 PM IST

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 380 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 377 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने शेयर बाजार को बताया, “सितंबर, 2023 में शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 20,050 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 16,477 करोड़ रुपये थी।”

कंपनी की प्रबंधन अधीन संपत्ति (AUM) 22 प्रतिशत बढ़कर 3,45,150 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही के बाद 2,82,630 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कुल संपत्ति चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 13,970 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 में 12,210 करोड़ रुपये थी।

First Published : October 27, 2023 | 7:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)