ब्रिटेन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने मंगलवार को कहा कि कंपनी के सीईओ अरुण सरीन 29 जुलाई, 2008 को अपना पद छोड़ देंगे।
उनकी जगह कंपनी के उपाध्यक्ष विटोरियो कोलाओ वोडाफोन के नए सीईओ होंगे।
सरीन का कार्यकाल
आईआईटी में पढ़े 53 वर्षीय सरीन 2003 से वोडाफोन के सीईओ रहे हैं।
क्या रही उपलब्धि
ब्रिटेन में वोडाफोन को सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। सरीन ने विश्वभर में करीब 50 अरब डॉलर के रणनीतिक सौदों को अंजाम दिया। सरीन उस समय चर्चा में आए, जब वोडाफोन ने हचिसन एस्सार का अधिग्रहण किया, जो उस वक्त भारत की चौथी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी थी।
सरीन के नेतृत्व में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 12 करोड़ से बढ़कर 26 करोड़ हो गई। डेली टेलीग्राफ ने सरीन को ब्रिटेन के दूरसंचार उद्योग का सबसे शक्तिशाली कारोबारी घोषित किया था।
विवाद भी झेलना पड़ा
वर्ष 2006 में कंपनी के करीब 10 फीसदी शेयरधारकों ने सरीन के पुन: सीईओ चुने जाने के विरोध में मत दिया। हालांकि उन्होंने इस मामले को बेहतरीन तरीके से सुलझा लिया।