facebookmetapixel
Trump का बड़ा वार! रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 500% टैरिफ का खतरा?UIDAI ने ‘उदय’ नामक शुभंकर किया पेश, लोगों को आधार के बारे में समझने में होगी आसानीSEBI का बड़ा फैसला: नई इंसेंटिव स्कीम की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 मार्च से लागू होंगे नियमSEBI ने बदले 30 साल पुराने स्टॉकब्रोकरों के नियमों, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मिलेगा बढ़ावाRegular vs Direct Mutual Funds: देखें छिपा कमीशन कैसे 10 साल में निवेशकों की 25% वेल्थ खा गयाJioBlackRock MF ने लॉन्च किए 2 नए डेट फंड, ₹500 से SIP शुरू; इन फंड्स में क्या है खास?Titan Share: ऑल टाइम हाई पर टाटा का जूलरी स्टॉक, अब आगे क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की रायQ3 नतीजों से पहले चुनिंदा शेयरों की लिस्ट तैयार: Airtel से HCL Tech तक, ब्रोकरेज ने बताए टॉप पिकBudget 2026: बजट से पहले सुस्त रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’

संजीव कपूर बनेंगे जेट एयरवेज के मुख्य कार्याधिकारी

Last Updated- December 11, 2022 | 8:54 PM IST

कालरॉक जालान कंसोर्टियम एक वरिष्ठï प्रबंधन टीम के साथ काम कर रहा है। यह कंसोर्टियम जेट एयरवेज के कायाकल्प पर विचार कर रहा है।
शुक्रवार को कंसोर्टियम ने विमानन क्षेत्र के दिग्गज संजीव कपूर को अपना मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। कपूर 4 अप्रैल से नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
कपूर मौजूदा समय में ओबरॉय होटल्स ऐंड रिजॉट्र्स के अध्यक्ष हैं। ओबरॉय समूह के साथ जुडऩे से पहले वह विस्तारा में मुख्य रणनीति एवं वाणिज्यिक अधिकारी थे और रणनीति, विपणन, नेटवर्क नियोजन तथा अन्य कार्य देखते थे।
वह 2014-15 में सीओओ के तौर पर स्पाइसजेट की कमान संभाल रहे थे और उसकी नई मूल्य निर्धारण तथा विपणन रणनीतियों का प्रबंधन कर रहे थे। इस अवधि में एयरलाइन को ऊंची तेल कीमतों के बीच नकदी किल्लत का भी सामना करना पड़ा था और इससे स्वामित्व में बदलाव को बढ़ावा मिला। कपूर ने वर्ष 2016 में स्पाइसजेट को छोड़ दिया था।
पिछले महीने कंसोर्टियम ने श्री लंकन एयरलाइंस के मुख्य कार्याधिकारी विपुल गुनातिलेका को जेट के मुख्य वित्तीय अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया था। कंसोर्टियम ने परिचालन-पूर्व खर्च के वित्त पोषण के लिए ऋण के जरिये एयरलाइन में करीब 50 करोड़ रुपये लगाए और मार्च 2022 तक नागरिक उड्डïयन महानिदेशालय की मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया से गुजर रही है, जो उसके कायाकल्प के क्रियान्वयन की समय-सीमा है।
कंसोर्टियम में प्रमुख भागीदार और जेट एयरवेज के गैर-कार्यकारी चेयरमैन मुरारी लाल जालान ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानव पूंजी में निवेश करने पर भरोसा रहा है और संजीव को सीईओ और विपुल को सीएफओ के तौर पर शामिल कर, मैं आश्वस्त हूं कि जेट एयरवेज अपना खोया जनाधार लौटाने और हर किसी की उम्मीदों पर खरी उतरने में सफल रहेगी।’
कपूर ने अपने एक बयान में कहा, ‘जालान-कालरॉक कंसोर्टियम के साथ अनुभवी विमानन पेशेवरों की बेहद मजबूत टीम के साथ काम कर, मैं जेट एयरवेज को एक बार फिर से बेहद पसंदीदा ग्राहक-केंद्रित एयरलाइन के तौर पर तैयार करने की दिशा में अपनी पूरी कोशिश करूंगा।’

First Published - March 5, 2022 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट