कंपनियां

सर्वोच्च स्तर पर पहुंची यात्री वाहनों की बिक्री

Published by
सोहिनी दास
Last Updated- January 13, 2023 | 11:38 PM IST

वर्ष 2022 में यात्री वाहनों की बिक्री अब तक के सर्वोच्च स्तर 38 लाख वाहन हो गई, जो साल 2018 के पिछले सर्वोच्च स्तर से करीब 4 लाख वाहन ज्यादा है। यह जानकारी वाहन निर्माताओं के संगठन सायम के आंकड़ों से मिली।

सायम के आंकड़े बताते हैं कि कैलेंडर वर्ष 2022 में यात्री वाहनों की बिक्री में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसकी तुलना में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 37 फीसदी बढ़कर 9,33,116 वाहन हो गई। दोपहिया की बिक्री हालांकि सुस्त रही और इस अवधि में इसकी बिक्री करीब 7.4 फीसदी बढ़कर 1,56,07,991 वाहन रही।

सायम के अध्यक्ष और वॉल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल्स के एमडी व सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा, यात्री वाहनों की बिक्री अब तक के सर्वोच्च स्तर 38 लाख पर पहुंच गई, जो 2018 के पिछले सर्वोच्च स्तर से करीब 4 लाख ज्यादा है। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 9.3 लाख रही, जो 2018 के पिछले सर्वोच्च स्तर से करीब 72 हजार वाहन ज्यादा है। तिपहिया की बिक्री हालांकि अभी भी 2019 की बिक्री से कम है और दोपहिया की बिक्री 2014 के स्तर से कम।

अग्रवाल ने कहा कि पिछले कैलेंडर वर्ष की तुलना में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री के मुकाबले शानदार रही है। एल-5 श्रेणी वाले तिपहिया में पिछले साल के निचले आधार के मुकाबले खासा सुधार आया। वहीं दोपहिया की बिक्री की रफ्तार कैलेंडर वर्ष में वाहनों की अन्य श्रेणियों के मुकाबले काफी धीमी रही।

यात्री वाहनों में बढ़ोतरी की अगुआई यूटिलिटी वाहनों ने की, जिसमें 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। यात्री कारों में 12.5 फीसदी का इजाफा हुआ। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस अवधि में 33 फीसदी बढ़कर 5,98,129 वाहन रही। वहीं मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहनों में 47 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज हुई।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सीधे तौर पर आर्थिक गतिविधियों का संकेतक है और 2022 के दौरान दो अंकों में बढ़ोतरी सड़क ​निर्माण गतिविधियों, वाहन बदलने की मांग और बेड़े के बेहतर इस्तेमाल की पृष्ठभूमि में हुई।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हालांकि साल 2018 के पिछले सर्वोच्च स्तर से कम रही, लेकिन उद्योग के विशेषज्ञों का मानना है कि वित्त वर्ष 22-23 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10.2 लाख के पार निकल जाएगी।

साल के दौरान हालांकि दोपहिया, स्कूटरों की बिक्री में 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं मोटरसाइकल की बिक्री में महज 5.3 फीसदी का इजाफा हुआ।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में तिपहिया की बिक्री में मजबूत बढ़त देखने को मिली।

First Published : January 13, 2023 | 11:33 PM IST