कंपनियां

रोहित जावा ने HUL के MD एवं CEO का कार्यभार संभाला

जावा ने संजीव मेहता का स्थान लिया है जो सोमवार को कंपनी की वार्षिक आमसभा के बाद सेवानिवृत्त हो गए।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 28, 2023 | 12:21 AM IST

रोहित जावा ने दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) का पदभार मंगलवार को ग्रहण कर लिया।

जावा ने संजीव मेहता का स्थान लिया है जो सोमवार को कंपनी की वार्षिक आमसभा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। मेहता करीब एक दशक तक HUL के शीर्ष पद पर रहे। जावा गत एक अप्रैल से ही HUL के अतिरिक्त निदेशक एवं मनोनीत CEO के रूप में कार्य कर रहे थे। इसके पहले वह यूनिलीवर से जुड़े हुए थे।

कंपनी के शेयरधारकों ने जावा को प्रबंध निदेशक (MD) एवं CEO नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव पर सोमवार को ही मुहर लगा दी थी। उनका सालाना वेतन 21.43 करोड़ रुपये का होगा। चालू वित्त वर्ष में उन्हें परिवहन भत्तों के तौर पर 4.83 करोड़ रुपये भी मिलेंगे।

First Published : June 28, 2023 | 12:21 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)