कंपनियां

₹90,000 करोड़ के समूह की ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री, आंध्र प्रदेश में लगाएगा प्लांट

RJ Corp अब हरित ऊर्जा में उतर रही है और आंध्र प्रदेश में 2 गीगावॉट क्षमता वाला 1,743 करोड़ रुपये का सौर निर्माण प्लांट लगाएगी।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- November 18, 2025 | 8:22 AM IST

रवि जयपुरिया के नेतृत्व वाली आरजे कॉर्प हरित ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश कर रही है। इसके लिए कंपनी की इकाई- वोल्टसन लैब्स- आंध्र प्रदेश में तिरुपति जिले के नायडूपेटा में 1,743 करोड़ रुपये का सौर सेल और मॉड्यूल निर्माण संयंत्र लगाएगी। पेप्सिको की दुनिया की सबसे बड़ी बॉटलिंग साझेदार आरजे कॉर्प फ्रैंचाइजी नेटवर्क के जरिये केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसे क्यूएसआर ब्रांड का संचालन करती है। वह जर्सी ब्रांड के तहत डेयरी का भी परिचालन करती है।

राज्य सरकार ने सोमवार को कहा कि यह इकाई नायडूपेटा एमपीएसईजेड में स्थापित की जाएगी। उसने तेजी से परियोजना शुरू करने के लिए रियायती दर पर 37 एकड़ भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी है। यह अधिक मूल्य और अगली पीढ़ी के विनिर्माण के लिए भारत का सबसे पसंदीदा गंतव्य बनने की राज्य की प्रतिबद्धता दर्शाता है।

आरजे कॉर्प भारत के सबसे मूल्यवान और विविध कारोबार वाले समूहों में से एक है। समूह का अनुमानित मूल्यांकन 90,000 करोड़ रुपये से अधिक है। वह अपने असाधारण पोर्टफोलियो के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। खाद्य प्रसंस्करण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आतिथ्य-सत्कार और रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी उसकी दमदार मौजूदगी है।

बयान में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश में आधुनिक सौर विनिर्माण में प्रवेश करने का समूह का यह फैसला न केवल भारत के अक्षय ऊर्जा भविष्य में विश्वास दर्शाता है, बल्कि इससे राज्य के प्रशासन, नीतियों और ‘कारोबार करने की गति’ में भी विश्वास जाहिर होता है। वोल्टसन की यह परियोजना 2 गीगावॉट सौर विनिर्माण के एकीकृत पारिस्थितिकी तंत्र का विनिर्माण करेगी। इसे दो चरणों में विकसित किया जाएगा। प्रत्येक चरण में अत्याधुनिक टॉपकॉन मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेसियल तकनीकों का उपयोग करके 1 गीगावॉट सौर सेल क्षमता और 1 गीगावॉट मॉड्यूल क्षमता शामिल होगी।

First Published : November 18, 2025 | 7:58 AM IST