कंपनियां

Riyadh Air के CEO का खुलासा, 2 साल में 14 लाख भारतीयों ने नौकरी के लिए किया अप्लाई

रियाद एयर के कर्मचारियों की संख्या इस समय लगभग 500 है जिनमें 36 केबिन क्रू सदस्य और 36 पायलट शामिल हैं।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- March 12, 2025 | 10:41 PM IST

नई एयरलाइन रियाद एयर के मुख्य कार्याधिकारी टोनी डगलस ने बुधवार को घोषणा की कि एयरलाइन को पिछले दो वर्षों में नौकरी के 14 लाख आवेदन मिले हैं। इन आवेदकों में भारतीय सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा, ‘रियाद में हवाई सेवाओं की भारी कमी है। द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौतों के मामले में कोई बाधा नहीं है। 2023 में भारत से सऊदी अरब जाने वाले पर्यटकों की संख्या में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ। हम इस सीधी हवाई सेवा के लिए अपनी उड़ानें शुरू करेंगे।’

रियाद स्थित एयरलाइन के 2025 के आखिर में परिचालन शुरू करनेक की संभावना है। उसने बोइंग को 72 बी787 वाइडबॉडी विमानों और एयरबस को 60 ए320 नियो नैरोबॉडी विमानों का ऑर्डर दिया है।

डगलस ने एयरलाइन में नौकरी के लिए आने वाले आवेदकों की संख्या पर आश्चर्य जताया है। रियाद एयर के कर्मचारियों की संख्या इस समय लगभग 500 है जिनमें 36 केबिन क्रू सदस्य और 36 पायलट शामिल हैं।

First Published : March 12, 2025 | 10:39 PM IST