राइट्स की इकाई को मिला 3 गीगावॉट के प्रबंधन का ठेका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 8:10 PM IST

राइट्स लिमिटेड की अनुषंगी आरईएमसीएल को भारतीय रेलवे से तीन गीगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र की निविदा, स्थापना, निगरानी और प्रबंधन का बड़ा काम मिला है। इस संयंत्र की स्थापना रेलवे की खाली जमीन पर की जाएगी।
इस परियोजना को एक-एक गीगावॉट के तीन हिस्सों में बांटा गया है। समूची परियोजना 2022-23 तक पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि एक-एक गीगावॉट के पहले और तीसरे चरण का विकास डिजाइन, निर्माण, वित्त, परिचालन और स्थानांतरण के तहत सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल में किया जाएगा। दूसरा चरण रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लि. (आरईएमसीएल) के स्वामित्व मॉडल पर आधारित होगा। इसमें केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम निवेश योजना के तहत पूंजीगत सब्सिडी भी दी जाएगी। राइट्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक और आरईएमसीएल के चेयरमैन राजीव मेहरोत्रा ने कहा कि यह आरईएमसीएल को निविदा, स्थापना व सौर बिजली प्रबंधन का सबसे बड़ा काम मिला है।    

First Published : June 5, 2020 | 12:11 AM IST