रिलायंस रिटेल ने कुल 2,850 करोड़ रुपये में मेट्रो कैश ऐंड कैरी इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है, जो अंतिम समायोजन पर निर्भर करेगा। रिलायंस रिटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस अधिग्रहण के जरिये कंपनी को मेट्रो इंडिया स्टोर के प्रमुख शहरों में स्थित व्यापक नेटवर्क, पंजीकृत किराना स्टोर के बड़े आधार और अन्य संस्थागत ग्राहकों तथा आपूर्तिकर्ता नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होगी।
यह सौदा कुछ निश्चित नियामकीय और अन्य सामान्य समापन शर्तों पर निर्भर करता है तथा मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। रिलायंस रिटेल ने कहा कि यह अधिग्रहण रिलायंस रिटेल के भौतिक स्टोर में मौजूदगी और आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क, प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों तथा स्रोत क्षमताओं में तालमेल और दक्षता का लाभ उठाते हुए उपभोक्ताओं और छोटे कारोबारियों की बेहतर सेवा क्षमता को और मजबूत करेगा। यह आपसी संबंध खुदरा तंत्र में सभी हितधारकों के लिए अधिक मूल्य पैदा करेगा।
मेट्रो कैश ऐंड कैरी ने वर्ष 2003 में भारत में परिचालन शुरू किया था और देश में कैश-ऐंड-कैरी कारोबार का प्रारूप पेश करने वाली पहली कंपनी थी। वर्तमान में यह 21 शहरों में 31 बड़े प्रारूप वाले स्टोरों का परिचालन करती है और इसमें लगभग 3,500 कर्मचारी हैं। इस मल्टी-चैनल बी-टु-बी थोक विक्रेता की देश में 30 लाख से अधिक ग्राहकों तक पहुंच है, जिनमें से 10 लाख ऐसे ग्राहक हैं, जो इसके स्टोर के नेटवर्क और इसके ईबी2बी ऐप के जरिये बार-बार खरीदारी करते हैं।
रिलायंस रिटेल ने कहा कि वित्त वर्ष 22 (सितंबर 2022 को समाप्त होने वाला वित्त वर्ष) में मेट्रो इंडिया ने 7,700 करोड़ रुपये की बिक्री की, जो देश में इसके प्रवेश के बाद से इसका सबसे अच्छा बिक्री प्रदर्शन है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा ‘मेट्रो इंडिया का यह अधिग्रहण छोटे व्यापारियों और उद्यमों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग के जरिये साझा समृद्धि का अनोखा प्रारूप बनाने की हमारी नई वाणिज्यिक रणनीति के अनुरूप है। मेट्रो इंडिया भारतीय बी2बी बाजार में अग्रणी और प्रमुख कंपनी है और इसने जोरदार ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए मजबूत मल्टी-चैनल प्लेटफॉर्म निर्मित किया है।’
उन्होंने कहा ‘हमारा मानना है कि व्यापारी/किराना तंत्र की हमारी गहरी समझ के साथ मिलकर मेट्रो इंडिया की अच्छी परिसंपत्तियां भारत में छोटे कारोबारों के लिए एक अलग मूल्य पेशकश में मदद करेंगी।’ कंपनी का कहना है कि मेट्रो इंडिया के अधिग्रहण से रिलायंस रिटेल भारतीय समाज के सभी क्षेत्रों की सेवा के लिए देश भर में अपनी पहुंच बनाना जारी रखेगी, जिसमें परिवार, किराना और व्यापारी, होटल, रेस्तरां और खानपान तथा छोटे और मध्य उद्यम और संस्थान शामिल हैं।