त्योहारी सीजन आने से पहले रिलायंस रिटेल ने अपनी जियोमार्ट वेबसाइट और ऐप को ई-मार्केट के रूप में तब्दील कर दिया है। ई-मार्केट में प्रवेश करते ही जियोमार्ट, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्मों को टक्कर देने लगी है। इससे पहले जियोमार्ट के माध्यम से किराना और अन्य आवश्यक सामान बेचे जाते थे।
भारत की सबसे बड़ा खुदरा विक्रेता अभी तक तीसरे पक्ष के विक्रेताओं को जोड़ने के प्रक्रिया में थी और इस दौरान वह तीसरे पक्ष के कई विक्रेताओं को जोड़ने में सफल भी रही है। इसकी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से फैशन तथा सामान्य वस्तुओं लेकर विभिन्न श्रेणियों का सामान उपलव्ध कराया जा रहा है। जियोमार्ट ने पिछले साल इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान भी पेश किया था लेकिन उसकी संख्या और उपलब्धता बहुत ही सीमित थी।
हालांकि अब रिलायंस रिटेल की यह ई-कॉमर्स सुविधा मार्कट प्लेस में तब्दील होने पर कंपनी में कई श्रेणियों की वस्तुएं अपने आप जुड़ जाएंगी।
एक महीने तक चलने वाली त्योहारी बिक्री की सूचना देते हुए कंपनी ने कहा कि जियोमार्ट इस दीवाली पर अपने सभी ग्राहकों को खाने से लेकर फैशन तक का सभी प्रकार का सामान एक ही जगह उपलब्ध कराएगी।
कंपनी ने कहा कि टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं और लैपटॉप, स्मार्टवॉच, मोबाइल एक्सेसरीज जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं पर विशेष डील रहेगी और कंपनी के खुद के ब्रांड जैसे रिलायंस रिटेल तथा रिलायंस ट्रेंड्स वाले सामानों पर अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
जियोमार्ट के मुख्य कार्याधिकारी संदीप वरगंती ने कहा कि कंपनी घरेलू तौर पर तेजी से उभरी है और सभी तरह के बिक्री माध्यमों (मल्टीचैनल) में सबसे बड़ी ई-मार्केटप्लेस कंपनियों में से एक है। जियोमार्ट पर सेल 23 सितंबर मे शुरू हुई है और 23 अक्टूबर तक चलेगी।