कंपनियां

Reliance, ONGC कोयला भंडार से निकली नैचुरल गैस की नीलामी करेंगी

Published by
भाषा
Last Updated- February 13, 2023 | 4:24 PM IST

उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल ऐंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) कोयला भंडार यानी कोयला सीम से निकाली गई नैचुरल गैस की अलग-अलग नीलामी कर रही हैं। इसकी कीमत ब्रेंट क्रूड तेल कीमतों से जुड़ी है।

Reliance ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थिति ब्लॉक से ‘कोल बेड मिथेन’ (coal bed methane- CBM) के लिए 12.75 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट की कीमत मांगी है। वहीं ONGC ने झारखंड के उत्तरी कर्णपुरा से CBM यानी कोयले की सीमा से निकले मिथेन गैस के 9.35 डॉलर प्रति यूनिट की दर पर बोली मांगी है।

Reliance के दस्तावेज के अनुसार, कंपनी ने मध्य प्रदेश के CBM ब्लॉक से निकाली गई नैचुरल गैस को लेकर 6.5 लाख घन मीटर प्रतिदिन के लिये बोलियां आमंत्रित की है। यह बोली एक अप्रैल, 2023 से एक साल के लिये मंगायी गयी है। वहीं ONGC ने 15 हजार घन मीटर (standard cubic meters) गैस की पेशकश की है। ONGC के अनुसार गैस के लिये ई-नीलामी दो मार्च को होगी। CBM यानी कोल-बेड मिथेन नैचुरल गैस का गैर-परंपरागत सोर्स है। इसे कोयला भंडार या कोयला सीम से निकाला जाता है। प्राकृतिक गैस की तरह इसका उपयोग बिजली पैदा करने के साथ-साथ उर्वरक, सीमेंट उत्पादन, इस्पात संयंत्रों आदि में बतौर कच्चा माल किया जा सकता है। इसका उपयोग वाहन ईंधन के तौर पर सीएनजी और पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस के रूप में भी हो सकता है।

First Published : February 13, 2023 | 4:24 PM IST