facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Reliance Infra 3,014 करोड़ रुपये जुटाएगी, निदेशक मंडल ने दी मंजूरी

Reliance Infra ने कहा, “निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी।’’

Last Updated- September 20, 2024 | 6:58 AM IST
Reliance Infra
Representative image

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक मंडल ने 12.56 करोड़ इक्विटी शेयरों के तरजीही निर्गम के जरिये 3,014 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है।

रिलायंस इन्फ्रा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह तरजीही निर्गम प्रवर्तक समूह की कंपनी राइजी इन्फिनिटी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य निवेशकों- फ्लोरिंट्री इनोवेशन एलएलपी और फॉर्च्यून फाइनेंशियल एंड इक्विटीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को किया जाएगा।

रिलायंस इन्फ्रा ने कहा, “तरजीही निर्गम के परिणामस्वरूप प्रवर्तकों की इक्विटी हिस्सेदारी बढ़ेगी। तरजीही निर्गम सेबी (पूंजी निर्गम और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 और अन्य लागू कानून के अनुसार किया जाएगा।”

कंपनी ने कहा, “निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी।’’

तरजीही निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग सीधे तौर पर व्यावसायिक परिचालन के विस्तार और/या सहायक कंपनियों और संयुक्त उद्यमों में निवेश के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करना और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य शामिल हैं।

First Published - September 20, 2024 | 6:58 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट