Reliance Industries Q2 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। तेल से लेकर ऑइल क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी ने 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 17,394 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत का जबरदस्त इजाफा हुआ है। रिलायंस ने एक साल पहले की इसी तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
रेवेन्यू लगभग स्थिर
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 2.34 लाख करोड़ रुपये रहा।
ब्रोकरेज फर्मों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का नेट प्रॉफिट 17,482 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था, जो सालाना आधार पर 28 प्रतिशत ज्यादा है।
आज 1.75 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ रिलायंस का शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज के कारोबार में बीएसई (BSE) पर 1.75 प्रतिशत या 39.05 रुपये की बढ़त लेकर 2265.25 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम को 5,058 करोड़ रुपये का मुनाफा
इसके अलावा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने FY24Q2 में 5,058 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। बता दें कि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 4518 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
तिमाही आधार पर बात करें तो रिलायंस जियो के वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (FY24Q1) यानी जून तिमाही में 4,863 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ था।