कंपनियां

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की आपूर्ति श्रृंखला का तेज विस्तार, कैंपा कोला से लेकर नए ब्रांड्स तक बढ़ी पकड़

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एफएमसीजी कारोबार में तेजी से विस्तार किया है और Ajio ने 4 घंटे डिलिवरी सर्विस के साथ बाजार में प्रतिस्पर्धा को नया मोड़ दिया है।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- July 20, 2025 | 10:30 PM IST

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अपनी आपूर्ति श्रृंखला का तेजी से विस्तार कर रही है और देश भर में विनिर्माण क्षमताएं तीव्र रफ्तार के साथ वृद्धि की राह पर है। कंपनी ने अपनी निवेशक प्रस्तुति में यह भी कहा है कि उसकी एफएमसीजी (दैनिक उपभोक्ता वस्तु) शाखा को रिलायंस रिटेल वेंचर्स से अलग किया जा रहा है।

रिलायंस रिटेल के मुख्य वित्तीय अधिकारी दिनेश तालुका ने अपने आय परिणाम के बाद विश्लेषकों को बताया, ‘हमारा एफएमसीजी कारोबार तेजी से वृद्धि की राह पर है और राजस्व सालान आधार पर लगभग दोगुना हो रहा है। जहां रिलायंस के खुदरा नेटवर्क से हमें लाभ हो रहा है, वहीं हमने दमदार स्वतंत्र वितरण प्रणाली भी बनाई है। आईपीएल के जबरदस्त प्रचार के बाद कैंपा की अब प्रमुख बाजारों में अच्छी मांग और दो अंकों की बाजार हिस्सेदारी हासिल है। हम पूरे भारत में आपूर्ति श्रृंखला और विनिर्माण क्षमताओं का तेजी से विस्तार कर रहे हैं।’

कंपनी ने निवेशकों को बताया कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को रिलायंस रिटेल वेंचर्स से अलग किया जा रहा है ताकि एक केंद्रित संगठन बनाया जा सके और सभी उपभोक्ता ब्रांड पोर्टफोलियो को शामिल किया जा सके। 

प्रस्तुति में कहा गया है कि इस विभाजन योजना को पेश किया जा चुका है और यह 1 अप्रैल से प्रभावी है तथा कंपनी जल्द ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में काम करेगी। इस निवेशक प्रस्तुति में यह भी बताया गया है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का राजस्व 4,400 करोड़ रुपये रहा और इसकी बिक्री में सामान्य व्यापार का योगदान 70 प्रतिशत रहा।

इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी 2030 तक भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक होगी।

पहली तिमाही में इसके एफएमसीजी कारोबार का राजस्व पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में दोगुना हो गया। इसने वित्त वर्ष 2025 को लगभग 11,500 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ बंद किया था।

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने सबसे पहले कैंपा कोला के अधिग्रहण के साथ एफएमसीजी क्षेत्र में शुरुआत की और बाद में अन्य खाद्य क्षेत्रों में भी प्रवेश किया।

कंपनी का वर्तमान ध्यान खाद्य क्षेत्र के निर्माण पर केंद्रित है और उसने वितरकों और खुदरा विक्रेताओं को अपने उत्पादों को बाज़ार में लाने के लिए अन्य एफएमसीजी कंपनियों की तुलना में ज़्यादा प्रोत्साहन देकर आपूर्ति श्रृंखला में मार्जिन की जंग भी शुरू कर दी है।

4 घंटे में डिलिवरी देगा रिलायंस का एजियो

रिलायंस रिटेल के ऑनलाइन फैशन ऐंड लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म एजियो ने एजियो रश बैनर के तहत चार घंटे में डिलिवरी की पेशकश की है। कंपनी ने अपने नतीजों के बाद विश्लेषकों को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में पेश एजियो रश मुंबई, बेंगलूरु, दिल्ली और हैदराबाद जैसे छह शहरों में 1.30 लाख से ज़्यादा विकल्पों के साथ उपलब्ध है। एजियो लक्जे (इसके प्रीमियम और लक्जरी फैशन और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म) कैटलॉग के कुछ विकल्प भी उपलब्ध होंगे।

रिलायंस रिटेल का यह कदम मिंत्रा द्वारा बेंगलूरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के चुनिंदा क्षेत्रों में एम-नाउ नामक दो घंटे की डिलिवरी सेवा शुरू करने के बाद देखने को मिला है।

अपने नतीजों के बाद जारी एक विज्ञप्ति में रिलायंस रिटेल ने कहा, एजियो ने प्रमुख ग्राहक मानकों में सुधार जारी रखा है और नए ग्राहकों की राजस्व हिस्सेदारी 18 फीसदी तक पहुंच गई है, जो पिछले साल की तुलना में 150 आधार अंकों की वृद्धि दर्शाती है। साथ ही औसत बिल मूल्य में पिछले साल की तुलना में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी ने यह भी कहा कि ​एजियो ने अपने उत्पाद कैटलॉग का विस्तार 26 लाख से अधिक विकल्पों तक कर दिया है, जो पिछले साल की तुलना में 44 फीसदी ज्यादा है और इस अवधि के दौरान प्लेटफॉर्म पर कई नए ब्रांड पेश किए गए।

First Published : July 20, 2025 | 10:30 PM IST