कंपनियां

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पेश की नई ब्रांड इंडिपेंडेंस

Published by
शार्लीन डिसूजा
Last Updated- December 15, 2022 | 11:53 PM IST

रिलायंस रिटेल वेंचर्स के पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी और दैनिक उपयोग में आने वाले सामानों (FMCG) की ब्रांड रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने गुजरात में अपना कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ लॉन्च किया। कंपनी ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में कच्चे माल, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। इन उत्पादों को अहमदाबाद के अक्षरधाम में प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी समारोह पर उपभोक्ताओं और किराना साझेदारों के लिए पेश किया गया है। इन उत्पादों की पेशकश के बाद कंपनी की प्रतिस्पर्धा अदाणी विल्मर, टाटा कंज्यूमर और आईटीसी से सीधी बढ़ गई है क्योंकि, ये कंपनियां पहले से ही कच्चे मालों और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की बिक्री कर रही हैं।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) के निदेशक ईशा अंबानी ने अपनी एफएमसीजी ब्रांड लॉन्च करके खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले और सस्ते उत्पाद आासानी से उपललब्ध हो जाएंगे। इन उत्पादों में खाने योग्य तेल, दाल, अनाज, पैकेज्ड खाने और अन्य दैनिक उपयोग के आवश्यक सामान शामिल हैं।

यह भी पढ़े: पांच कंपनियों ने लगाई Electric Buses की खरीद के लिए सबसे बड़ी निविदा के वास्ते बोली

ईशा अंबानी ने 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आमसभा के दौरान अपना एफएमसीजी कारोबार शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके बाद यह पेशकश की गई है। कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि वह गुजरात को गो-टु- मार्केट राज्य के तौर पर विकसित करना चाहती है, ताकि एफएमसीजी बाजार का मजबूती प्रदान की जा सके। अंबानी ने कहा कि यह ब्रांड भारतीय जरूरतों के लिए सही मायने में एक भारतीय समाधान है, जिससे एक भावनात्मक लगाव पैदा होता है। कंपनी आने वाले महीनों में पूरे गुजरात में एफएमसीजी खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचने की योजना बना रही है।

First Published : December 15, 2022 | 10:08 PM IST