रिलायंस ब्रॉडकास्ट ने फ्रैंकलिन की योजनाओं के भुगतान में की चूक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:38 AM IST

फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड की दो डेट योजनाओं ने अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस ब्रॉडकास्ट की तरफ से डिफॉल्ट का सामना किया क्योंंकि वह गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों की परिपक्वता पर भुगतान नहीं कर पाई।
फ्रैंकलिन कॉरपोरेट डेट फंड और फ्रैंकलिन शॉर्ट टर्म इनकम फंड के जरिए इस एनसीडी में निवेश किया गया था। इनमें से शॉर्ट टर्म इनकम फंड को फ्रैंकलिन एमएफ ने बंद कर दिया है।
निवेशकोंं को भेजे नोट में फ्रैंकलिन एमएफ ने कहा है कि वह एनसीडी जारी करने वाली कंपनी और अन्य संबंधित पक्षकारों से बकाया वसूलने के लिए उचित कार्रवाई शुरू करने की प्रक्रिया में है। एनसीडी की परिपक्वता की तारीख 20 जुलाई, 2020 थी। यह सुरक्षित एनसीडी था और रिलायंस कैपिटल पर पुट ऑप्शन था।
इस बीच, बंद हो चुकी योजनाओं को जुलाई में 1,000 करोड़ रुपये मिले है। अप्रैल में इन योजनाओं को बंद करने की घोषणा की गई थी और उसके बाद से उन्हें परिपक्वता, पूर्व भुगतान और ब्याज के रूप में 4,200 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
बंद हो चुकी छह योजनाओं में से दो पहले ही नकदी के लिहाज से सकारात्मक हो गई है। साथ ही लो ड््यूरेशन फंड और क्रेडिट रिस्क फंड में उधारी का स्तर लगातार कम हुआ है। लो ड््यूरेशन फंड में उधारी घटकर कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों का एक फीसदी रह गया है, वहीं क्रेडिट रिस्क में यह घटकर 4 फीसदी रह गया है।
नोट में कहा गया है, ये नकदी प्रवाह परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण करने की क्षमता के बिना हासिल हुए हैं। ई-वोटिंग की प्रक्रिया कामयाबी के साथ पूरी होने और यूनिटधारकों के साथ बैठक के बाद इन योजनाओं के मुद्रीकरण के काम में तेजी आएगी, जो कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हो सकता है।

First Published : August 8, 2020 | 12:11 AM IST