श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस कंपनी और श्रीराम कैपिटल लिमिटेड ने टीपीजी कैपिटल एशिया के सह-प्रबंध साझेदार और टीपीजी कैपिटल इंडिया के प्रमुख पुनीत भाटिया को निदेशक के तौर पर काम करने को कहा है और उन्हें श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस कंपनी के बोर्ड में प्रवर्तक के नॉमिनी के तौर पर दोबारा शामिल किया जाएगा।
इससे कुछ दिन पहले श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस के बहुलांश शेयरधारकों ने भाटिया की नियुक्ति कंपनी के निदेशक पर दोबारा करने के खिलाफ मतदान किया था। इस बारे में प्रॉक्सी फर्मों ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान की सिफारिश की थी क्योंकि भाटिया ने पिछले साल कंपनी की आधे बोर्ड बैठक में हिस्सा नहींं लिया था। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस की 2019-20 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कुल छह बोर्ड बैठक हुई और उन्होंने सिर्फ तीन में हिस्सा लिया।
तेल व गैस क्षेत्र में होगा 1.62 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत खर्च
सरकारी स्वामित्व वाली तेल व गैस कंपनियां वित्त वर्ष 2021 में पूंजीगत खर्च व परिचालन खर्च समेत कुल 1.62 लाख करोड़ रुपये निवेश कर सकती हैं, जिससे 24 करोड़ मानवीय दिवस का रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। अभी इस क्षेत्र में 5.88 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 8,363 परियोजनाओं पर काम हो रहा है। खर्च के आंकड़े रोजगार के परिदृश्य में सुधार ला सकते हैं, जिसे कंपनियों ने हाल में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ हुई समीक्षा बैठक में सामने रखा था। मंत्रालय ने कहा, खर्च की जाने वाली रकम से निवेश का चक्र सृजित होगा और अर्थव्यवस्था के सुधार में अहम भूमिका निभाएगा। यह लोगों को रोजगार के मौके भी देगा। अभी जिन 25 अहम परियोजनाओं पर काम हो रहा है उसकी लागत 1.67 लाख करोड़ रुपये है। बीएस