कंपनियां

REC 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दो बॉन्ड जारी करेगा, एनएसई ने गोपीनाथन, अभिलाषा को निदेशक बनाया

उसकी योजना 6.90 फीसदी वाले 31 मार्च, 2031 के बॉन्ड को दोबारा जारी कर अतिरिक्त 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- May 07, 2024 | 10:08 PM IST

रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरईसी) अलग-अलग परिपक्वता अवधि वाले दो बॉन्डों के जरिये 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। पहले बॉन्ड के तहत कंपनी की योजना 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त आवेदन को स्वीकार करने विकल्प शामिल है और यह 10 वर्ष 17 दिन बाद 31 मई 2034 को परिपक्व होगा। उसकी योजना 6.90 फीसदी वाले 31 मार्च, 2031 के बॉन्ड को दोबारा जारी कर अतिरिक्त 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी ने इसके लिए शुक्रवार को बोलियां आमंत्रित की हैं। एनसीडी को इक्रा व क्रिसिल ने स्थिर परिदृश्य के साथ सबसे ऊंची क्रेडिट रेटिंग एएए दी है। कंपनी ने भुगतान की तारीख 14 मई तय की है जब निवेशकों को बॉन्ड के बदले इश्यू करने वाले को पैसा देना होगा।

एनएसई ने गोपीनाथन, अभिलाषा को बनाया निदेशक

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने टीसीएस के पूर्व एमडी व सीईओ राजेश गोपीनाथन और अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी को अपने निदेशक मंडल में जनहित निदेशक (पीआईडी) के तौर पर शामिल किया है।

अभिलाषा कुमारी मणिपुर उच्च न्यायालय की अवकाशप्राप्त मुख्य न्यायाधीश हैं। दोनों नियुक्तियां तीन साल के लिए की गई है। बाजार नियामक ने अप्रैल के आखिर में इन नियुक्तियों को मंजूरी दी थी। इस नियुक्ति के साथ एक्सचेंज के बोर्ड में छह सदस्य हो गए हैं, जिनमें चार पीआईडी और एक गैर-स्वतंत्र निदेशक शामिल हैं।

First Published : May 7, 2024 | 10:08 PM IST