रियल एस्टेट

Godrej Properties ने अहमदाबाद स्थित प्रोजेक्ट में 870 हाउसिंग यूनिट्स 435 करोड़ रुपये में बेचे

Published by
भाषा
Last Updated- January 05, 2023 | 3:12 PM IST

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुवार को कहा कि उसने गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक आवासीय परियोजना में 870 आवासीय इकाइयां 435 करोड़ रुपये में बेची हैं।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि गोदरेज गार्डन सिटी की परियोजना ‘सलेस्ट’ के नए चरण की शुरुआत में उसने दस लाख वर्गफुट से अधिक का क्षेत्र बेचा है।

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी ने अक्टूबर 2022 में शुरू की गई सलेस्ट परियोजना में 870 आवास बेचे हैं जिनका बुकिंग मूल्य करीब 435 करोड़ रुपये है।’’ यह परियोजना करीब 2.3 एकड़ क्षेत्र में फैली है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेश एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ग्राहकों का भरोसा प्रतिष्ठित डेवलपर के टिकाऊ एवं एकीकृत विकास की बढ़ती मांग को दिखाता है।’’

First Published : January 5, 2023 | 2:26 PM IST