facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

आलीशान मकानों के कारण अचल संपत्ति के बाजार में तेजी : विशेषज्ञ

Last Updated- March 26, 2023 | 11:20 PM IST
Luxury home price: The price of luxury houses increased the most in 5 years

भारत में आलीशान मकानों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। इसका कारण आय बढ़ना, नियुक्तियां बढ़नी, कर में रियायतें, तकनीक का प्रयोग बढ़ना और महंगी जीवनशैली जीने की इच्छा है।

ढनाढ्य निवेशकों (HNI)और अनिवासी भारतीयों (NRI) का निवेश आलीशान मकानों में तेजी से बढ़ा है। विशेषज्ञों के मुताबिक HNI और NRI कर रियायतों का फायदा लेने, दीर्घावधि तक संपत्ति के दाम स्थिर रहने, अभी ब्याज दर कम रहने और करेंसी के अवमूल्यन के फायदे के कारण आलीशन मकानों को पसंद कर रहे हैं। युवा NRI भी अनुकूल मुद्रा विनिमय दरों और सुधारों के कारण आलीशान मकान खरीद रहे हैं।

अचल संपत्ति के विशेषज्ञों के मुताबिक नए जमाने की पीढ़ी कई छोटी संपत्तियों खरीदने से परहेज कर रही है। इसकी जगह एक बार में निवेश करके आलीशान व आरामदायक घर खरीदने की ओर रुख कर रही है।

हालिया दौर में नए जमाने की पीढ़ी में कई छोटे घर खरीदने की ललक कम हो रही है। हीरानंदानी समूह के प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी के मुताबिक, ‘‘किफायती खंड दामों को लेकर संवेदनशील रहता है और इसमें मार्जिन कम होता है।

किफायती मकानों की वृद्धि कमजोर पड़ रही है। इसका कारण यह है कि विकास शुल्क, प्रीमियम चार्ज, अतिरिक्त फ्लोर स्पेस सूचकांक, स्वीकृतियां, जमीन अधिग्रहण और भूमि का स्वामित्व बदलने की लागत बढ़ रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक मध्यम और आलीशान मकान 12-15 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं। इस खंड में यह गति कायम रहने की उम्मीद है।

शोध एनारॉक के मुताबिक 2022 के दौरान सात प्रमुख शहरों में 3.65 लाख इकाइयां बेची गईं। इनमें 18 फीसदी आलीशान श्रेणी (करीब 65,860 इकाइयां) थीं। इन इकाइयों का मूल्य 1.5 करोड़ रुपये से अधिक था हालांकि 2019 में 2,61,000 इकाइयां बेची गई थीं जिनमें आलीशान मकान करीब 7 फीसदी (करीब 18,270 इकाइयां) थीं।

महामारी का दौर कम होने के बाद आलीशान खंड में वृद्धि तेजी से बढ़ गई और प्रमुख बाजारों में किफायती बाजार से अधिक आलीशान मकान की मांग रही। डवलपनों ने भी आलीशान मकानों की आपूर्ति बढ़ा दी है।

माईरी कैपिटल के मुख्य कार्याधिकारी व संस्थापक आर्यमान वीर के मुताबिक डिस्पोजेबल आय बढ़ने और वेतन में औसतन 10 फीसदी बढ़ोतरी के कारण आलीशान मकान को वरीयता दी जाने लगी है।

वर्तमान समय में ढनाढ्य ​निवेशक अपना धन सुरक्षित निवेश कर रहे हैं ताकि उतार – चढ़ाव के दौर में सुरक्षा व स्थायित्व रहे।

वीर ने कहा कि आलीशान खंड ने खासतौर पर विदेशी निवेश को आकर्षित किया है और इसमें उच्च निवेश की संभावना है।

डीएलएफ के समूह कार्यकारी निदेशक व मुख्य व्यवसाय अधिकारी आकाश ओहरी ने बताया कि बीते दो वर्षों के दौरान कई एनआरआई भारत में मकान खरीदने के इच्छुक हैं। उद्योग के विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के कमजोर होने के बाद आलीशान मकान जरूरत बन गए हैं और इससे इनकी बिक्री तेजी से बड़ी है। ऐसे ज्यादातर ग्राहक एक करोड़ से ऊपर की संपत्ति खरीद रहे हैं। हालांकि कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक सरकार के पूंजीगत लाभ पर कैप लगाने के कारण आलीशान मकानों की मांग तेजी से बढ़ी है।

First Published - March 26, 2023 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट