मोबाइल फोन सेवा प्रदान करने के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एमटीएन ग्रुप के अधिग्रहण की अपनी कोशिश के तहत जरूरी रकम जुटाने का काम जर्मनी के डॉयचे बैंक को सौंप दिया है।
इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि एमटीएन की कीमत लगभग 1800 अरब रुपये है और उसकी तकरीबन 30 फीसदी रकम यानी 560 अरब रुपये निजी इक्विटी कंपनियों के जरिये जुटाने की योजना आरकॉम ने बनाई है। बाकी 1240 अरब रुपये की व्यवस्था प्रमोटरों के शेयरों के जरिये की जाएगी।
डॉयचे बैंक कोष जुटाने के लिए द कार्लाइज गु्रप, द ब्लैकस्टोन गु्रप और अपेक्स पार्टनर्स जैसी निजी इक्विटी कंपनियों से बातचीत कर रहा है। आरकॉम ने डॉयचे बैंक को निजी इक्विटी कंपनियों, बैंकों और अन्य वित्तीय कंपनियों से कोष एकत्रित करने का काम सौंपा है।
हालांकि अधिकारी ने इस अधिग्रहण सौदे के लिए जुटाई जाने वाली राशि के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। जब इस बारे में आरकॉम के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस संबंध में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। एमटीएन ग्रुप के अधिग्रहण की आरकॉम की पिछले सप्ताह शुरू हुई प्रक्रिया को इस सप्ताहांत तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘हालांकि 21 देशों में सहयोगी कंपनियों के बहीखाते और वित्तीय जांच की प्रक्रिया में वक्त लगेगा, लेकिन कंपनी इस मुद्दे को इस सप्ताह पूरा कर लेगी।’ इस अधिग्रहण सौदे के लिए मेरिल लिंच एमटीएन को परामर्श सेवा मुहैया करा रही है। एमटीएन समूह के अधिग्रहण को लेकर आरकॉम की यह दूसरी कोशिश है। कंपनी के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने इस सौदे को लेकर पिछले वर्ष एमटीएन के मुख्य कार्यकारी फुथुमा एन्हलेको से मुलाकात की थी।