रतनइंडिया ​खरीदेगी रिवोल्ट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:59 PM IST

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने आज कहा कि वह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विनिर्माता रिवोल्ट मोटर्स में नई हिस्सेदारी खरीद रही है। यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है, जब पर्यावरण के प्रति जागरूक उपभोक्ता पारंपरिक वाहनों के विकल्प की ओर रुख कर रहे हैं।
 रतनइंडिया, जिसका शेयर सवेरे के कारोबार में 10 प्रतिशत चढ़ गया, ने इस सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया।

स्टार्टअप यूलर मोटर्स और युलु को हाल के सप्ताहों में करोड़ों डॉलर का निवेश मिलने के बाद यह सौदा भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में नवीनतम है। वाहन क्षेत्र की स्थानीय दिग्गज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने भी अपने इले​क्ट्रिक वाहनों के प्रयास तेज कर दिए हैं।
 दुनिया भर में इले​​क्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ रही है। सलाहकार एलिक्सपार्टनर्स उम्मीद जता रही है कि वर्ष 2028 तक वैश्विक स्तर पर ये 33 प्रतिशत स्तर तक पहुंच जाएगी, जिनकी वै​श्विक बिक्री पिछले साल आठ प्रतिशत से भी कम थी।

 

First Published : October 7, 2022 | 10:37 PM IST