कंपनियां

Q3 Results: इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी को 17 साल बाद मुनाफा, तीसरी तिमाही में कमाए 262 करोड़

इसके अलावा कंपनी की मोबिलिटी सेवाओं से होने वाली आय 15% बढ़ी है और फाइबर-टू-द-होम (FTTH) सेवाओं से आय 18% बढ़ी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 14, 2025 | 9:16 PM IST

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने दिसंबर तिमाही में 262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जिससे कंपनी लगभग 17 साल बाद मुनाफे में लौटी है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे एक “महत्वपूर्ण बदलाव” बताया और कहा कि यह टेलीकॉम सेक्टर और BSNL दोनों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।

BSNL ने कई क्षेत्रों में सुधार किया है, जिसमें मोबिलिटी (Mobility), फाइबर-टू-द-होम (FTTH) और लीज्ड लाइन सेवाओं (Leased Line Services) में 14-18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मंत्री ने बताया कि जून में 8.4 करोड़ ग्राहकों की तुलना में दिसंबर तक BSNL के सब्सक्राइबर बेस में बढ़ोतरी हुई और यह 9 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया।

सिंधिया ने BSNL के नतीजों पर कहा, “आज BSNL और भारत के टेलीकॉम सेक्टर की यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. BSNL ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 17 साल में पहली बार तिमाही आधार पर मुनाफा दर्ज किया है। BSNL ने आखिरी बार 2007 में तिमाही मुनाफा दर्ज किया था।”

BSNL की वित्तीय स्थिति में बड़ा सुधार

BSNL का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की मोबिलिटी सेवाओं से होने वाली आय 15% बढ़ी है और फाइबर-टू-द-होम (FTTH) सेवाओं से आय 18% बढ़ी है।

लीज्ड लाइन सेवाओं की आय 14% बढ़ी, जो पिछले साल की Q3 तिमाही की तुलना में अधिक है। इस नतीजे से BSNL की नवाचार, नेटवर्क विस्तार, लागत में कटौती और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं पर ध्यान देने की प्रतिबद्धता को बल मिला है।

BSNL ने अपनी वित्तीय लागत और कुल खर्चों में कटौती की है, जिससे पिछले साल की तुलना में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा कम हुआ है।

ग्राहकों के लिए नई सेवाएं

BSNL ने ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नई सेवाएं शुरू की हैं, जिनमें शामिल हैं: नेशनल वाई-फाई रोमिंग (National WiFi Roaming), BiTV – सभी मोबाइल ग्राहकों के लिए मुफ्त मनोरंजन, IFTTV – सभी FTTH ग्राहकों के लिए नई सुविधा, खनन क्षेत्र के लिए पहली निजी 5G कनेक्टिविटी।

आगे की क्या है रणनीति?

मंत्री ने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि इस साल न केवल राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि BSNL अपने खर्च और लागत को भी नियंत्रित रखेगा और पिछले साल की तुलना में घाटे में उल्लेखनीय कमी लाएगा।”

पिछले चार वर्षों में BSNL का EBITDA 1,100 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 2,100 करोड़ रुपये हो गया है (FY23-24 तक)।

सिंधिया ने कहा, “इस तिमाही में मुनाफे में वापसी BSNL के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है क्योंकि कंपनी अब अपने 4G सेवाओं को देशभर में सभी ग्राहकों तक पहुंचाने के मिशन पर है। 1,00,000 टावरों में से लगभग 75,000 टावर स्थापित किए जा चुके हैं, जिनमें से करीब 60,000 टावर चालू हो चुके हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल जून तक सभी 1,00,000 टावर चालू हो जाएंगे।”

First Published : February 14, 2025 | 9:11 PM IST