कंपनियां

Prosus NV ने एडटेक फर्म Byju’s के वैल्यूएशन में दूसरी बार की कटौती, आंकी 3 अरब डॉलर से भी कम

ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब Prosus NV ने बैजूस के वैल्युएशन में कटौती की है। पिछले साल नवंबर में, प्रोसस ने पहली बार बैजूस का उचित मूल्य घटाकर 5.97 अरब डॉलर कर दिया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 29, 2023 | 5:57 PM IST

Prosus NV ने बुधवार को संकट के दौर से गुजर रही भारत की एक समय की सबसे बड़ी फर्म बैजूस (Byju’s) के वैल्यू को घटाकर 3 अरब डॉलर से भी कम कर दिया। बैजूस पिछले साल 22 अरब डॉलर के हाई वैल्यूएशन वाली कंपनी थी। Prosus NV के इस कदम के बाद बैजूस की उच्चतम वैल्यूएशन में 86 फीसदी की कमी आई है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के मूल्यांकन में कमी की वजह मुख्य रूप से कैश फ्लो की समस्या और गवर्नेंस में खींचतान है।

बैजूस को लेकर यह खुलासा prosis NV के अंतरिम CEO एरविन तू (Ervin Tu) के द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि यह बैजूस का सबसे लेटेस्ट और अहम वैल्युएशन कट है।

बता दें कि ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब प्रोसस ने बैजूस के वैल्यूएशन में कटौती की है। पिछले साल नवंबर में, प्रोसस ने पहली बार बैजूस का उचित मूल्य घटाकर 5.97 अरब डॉलर कर दिया था।

जुलाई में, फर्म के डॉयरेक्टर ने बैजूस के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। फ्रोसस ने यह आरोप लगाया था कि डच-लिस्टेड टेक्नोलॉजी फर्म के पूर्व डॉयरेक्टर के बार-बार प्रयासों के बावजूद बैजूस के डॉयरेक्टर्स ने ‘नियमित रूप से सलाह की अवहेलना की’।

इसमें कहा गया है कि इसके निदेशक (डॉयकेक्टर) द्वारा बैजूस के बोर्ड से हटने का निर्णय मुख्य रूप से इसलिए लिया गया क्योंकि वह ‘कंपनी और उसके हितधारकों के लॉन्ग टर्म इंट्रेस्ट की सेवा करने के लिए अपने फिड्यूसरी ड्यूटी को पूरा करने में असमर्थ थे।’

बैजूस, जो एक समय भारत का सबसे ज्यादा नैल्युएशन वाला स्टार्टअप था, और इसके साथ जनरल अटलांटिक (General Atlantic ) और ब्लैकरॉक ( BlackRock) जैसे निवेशक थेष लेकिन हाल के महीनों में इसके ऑडिटर, डेलॉइट (Deloitte) और कई निवेशक बोर्ड के सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है।

इस महीने की शुरुआत में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कहा कि उसने बैजूस और उसके ED और को-फाउंडर, बैजू रवींद्रन के खिलाफ 9,300 करोड़ रुपये से ज्यादा का विदेशी मुद्रा उल्लंघन (foreign exchange violation) कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

First Published : November 29, 2023 | 5:41 PM IST