कंपनियां

आईटी और पेंट कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, कच्चे माल की कीमतों में नरमी से मदद

आईटी और पेंट कंपनियों का मुनाफा बढ़कर 16.8% और 34%

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- January 17, 2024 | 9:52 PM IST

दिसंबर में समाप्त तिमाही में एलटीआईमाइंडट्री का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 16.8 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 0.6 प्रतिशत अधिक है। हालांकि यह मुनाफा ब्लूमबर्ग द्वारा जताए गए 1,230 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है।

बेंगलूरु की आईटी सेवा कंपनी का राजस्व दिसंबर तिमाही में 9,017 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत की वृद्धि है, लेकिन ब्लूमबर्ग के अनुमान (9,140 करोड़ रुपये) से कम है। तिमाही आधार पर, राजस्व सभी वर्टिकलों में अनुमान से ज्यादा छुट्टियों की वजह से सिर्फ 1.2 प्रतिशत बढ़ा। तीसरी तिमाही को ज्यादा अवकाश की वजह से आईटी कंपनियों के लिए अपेक्षाकृत कमजोरी तिमाही माना जाता है।

डॉलर राजस्व 1.08 अरब डॉलर रहा, जो तिमाही के दौरान 1.5 अरब डॉलर की कुल अनुबंध वैल्यू (टीसीवी) वाले सौदों की वजह से सालाना आधार पर 3.5 प्रतिशत तक अधिक है।

एलटीआईमाइंडट्री के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक देबाशिष चटर्जी ने कहा, ‘हमने 1.5 अरब डॉलर के साथ अपना सर्वाधिक ऑर्डर प्रवाह दर्ज किया, जो सालाना 21 प्रतिशत वृद्धि है और हमारे मजबूत नकदी प्रवाह से हमें नकदी एवं निवेश बैलेंस के संदर्भ में 10,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में मदद मिली।

इन मजबूत संकेतकों ने सफलता की दिशा में बढ़ने के प्रति हमारा भरोसा बढ़ाया।’ चटर्जी ने वित्तीय परिणाम की घोषणा के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मांग परिवेश सतर्क बना हुआ है और ग्राहक खर्च अब निवेश प्रतिफल पर ज्यादा केंद्रित हो रहा है।

एशियन पेंट्स का मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़ा

एशियन पेंट्स का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 34.46 प्रतिशत बढ़कर 1,475.16 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों में नरमी और बेहतर दक्षता की वजह से दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में उसका प्रदर्शन बेहतर रहा।

कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,097.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 5.4 प्रतिशत बढ़कर 9,103.09 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : January 17, 2024 | 9:52 PM IST