दुनिया की सबसे बड़ी टीका विनिर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अपने देश की मांग पूरी करने और अपने अंतरराष्ट्रीय अनुबंध पूरे करने के बीच फंसी हुई है। सीरम इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्याधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि एस्ट्राजेनेका पहले ही टीका आपूर्ति में देरी को लेकर कानूनी नोटिस भेज चुकी है।
इस बीच कंपनी ने कोविशील्ड का उत्पादन दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार से कुछ हजार करोड़ रुपये की मदद मांगी है। पूनावाला ने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी व्यक्ति मेरी आज की स्थिति में खुद को देखना चाहेगा। मुझे हर राष्ट्राध्यक्ष को बताना पड़ रहा है कि मैं अपने देश को प्राथमिकता दे रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘एस्ट्राजेनेका टीके की आपूर्ति में देरी के लिए पहले ही कानूनी नोटिस भेज चुकी है और भारत सरकार भी यह बात जानती है।’ टीके के असर पर पूनावाला ने कहा कि अगर दो खुराकों के बीच तीन महीने का इंतजार किया जाए तो यह 80 फीसदी असरदार है। इसे लेकर कोई विवाद नहीं है।