कंपनियां

पीएम इंटर्नशिप योजना का पोर्टल 3 अक्टूबर से होगा चालू, इस तारीख से प्रशिक्षु कर सकेंगे आवेदन; 2 माध्यमों से मिलेगा वेतन

पनी मामलों का मंत्रालय भागीदार कंपनियों को उम्मीदवारों की पात्रता के दिशानिर्देश भी भेज चुका है। इस दस्तावेज को बिज़नेस स्टैंडर्ड ने भी देखा है।

Published by
राघव अग्रवाल   
Last Updated- October 01, 2024 | 11:06 PM IST

केंद्र सरकार पीएम इंटर्न​शिप योजना के तहत 3 अक्टूबर से केंद्रीकृत पोर्टल शुरू करने और इसके जरिये कंपनियों को आवेदन आमंत्रित करने की अनुमति दे सकती है। इच्छुक इंटर्न (प्रशिक्षु) 12 अक्टूबर से पोर्टल पर आवेदन करना शुरू कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार पोर्टल स्वचालित तरीके से प्रत्येक पद के लिए उपलब्ध रि​क्तियों की दोगुनी संख्या में आवेदकों को छांटेगा। उम्मीदवारों का चयन उनके प्रोफाइल, पसंद और पात्रता के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद योजना में भागीदारी करने वाली कंपनियां छांटे गए आवेदनों में से उम्मीदवारों का चयन करेगी।

कंपनी मामलों का मंत्रालय भागीदार कंपनियों को उम्मीदवारों की पात्रता के दिशानिर्देश भी भेज चुका है। इस दस्तावेज को बिज़नेस स्टैंडर्ड ने भी देखा है। आवेदकों को माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए और उनकी उम्र 21 से 24 वर्ष होनी चाहिए।

उम्मीदवारों के परिवार में कोई सरकारी नौकरी करने वाला या आयकर देने वाला नहीं होना चाहिए। दिशानिर्देश में कहा गया है कि 12 महीने की इंटर्नशिप का कम से कम आधा हिस्सा कक्षा-आधारित प्रशिक्षण के बजाय ‘वास्तविक कार्य अनुभव’ के लिए समर्पित होना चाहिए।

मंत्रालय ने हरके इंटर्न को 5,000 रुपये मासिक वृ​त्ति देने का भी प्रस्ताव किया है, जिनमें से 4,500 रुपये सरकार द्वारा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिये और 500 रुपये कंपनियों द्वारा अपने सीएसआर कोष से दिए जाएंगे।

इस बारे में जानकारी के लिए कंपनी मामलों के मंत्रालय को ईमेल किया गया मगर खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं आया।

First Published : October 1, 2024 | 9:55 PM IST