केबल निर्माता कपंनी प्लाजा वायर्स ने गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की और उसके शेयर 54 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 53 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 53.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84 रुपये पर शुरुआत की।
एनएसई पर उसने 40.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में वह 5.53 प्रतिशत बढ़कर 80.20 रुपये पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 351.02 करोड़ रुपये रहा।
प्लाजा वायर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 160.98 गुना अभिदान मिला था। संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों के बीच IPO को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला था।
IPO के लिए मूल्य दायरा 51-54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी तार, एल्युमीनियम केबल तथा इलेक्ट्रिक सामान मसलन पंखे व वॉटर हीटर के विनिर्माण, विपणन और बिक्री कारोबार में है।