कंपनियां

Plaza Wires का IPO 53% की बढ़त के साथ लिस्ट, शेयर 54 से बढ़कर 84 रुपये पर पहुंचा

बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 53.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84 रुपये पर शुरुआत की।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 12, 2023 | 11:08 PM IST

केबल निर्माता कपंनी प्लाजा वायर्स ने गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की और उसके शेयर 54 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 53 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 53.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84 रुपये पर शुरुआत की।

एनएसई पर उसने 40.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में वह 5.53 प्रतिशत बढ़कर 80.20 रुपये पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 351.02 करोड़ रुपये रहा।

प्लाजा वायर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 160.98 गुना अभिदान मिला था। संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों के बीच IPO को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला था।

IPO के लिए मूल्य दायरा 51-54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी तार, एल्युमीनियम केबल तथा इलेक्ट्रिक सामान मसलन पंखे व वॉटर हीटर के विनिर्माण, विपणन और बिक्री कारोबार में है।

First Published : October 12, 2023 | 10:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)