कंप्यूटर प्रशिक्षण से जुड़ी कंपनी एवरॉन सिस्टम लिमिटेड अपने वर्चुअल क्लासरूम ‘आईस्कूल’ के विस्तार के चलते 200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जुटाने की कोशिश में है।
कंपनी के निदेशक आर कानन के अनुसार कंपनी इस राशि का इस्तेमाल निजी और सरकारी विद्यालयों, कॉलेजों और कॉरपोरेट कंपनियों को कंपनी के शैक्षिक अंर्तवस्तु विषयों और सेवाएं देने में किया जाएगा।
कंपनी यह अतिरिक्त राशि विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड, शेयरों के आवंटन या योग्यता प्राप्त संस्थान नियुक्ति के जरिये जुटाएगी। कंपनी का कहना है कि यह राशि से वर्चुअल टेक्नोलॉजी अनेबल्ड लर्निंग सॉल्यूशन (वीआईटीईएलएस) व्यापार के विस्तार में लगाए जाएगी। इसके तहत पूरे भारत में अगले 12 से 18 महीनों में 8 नए व्यावसायिक केन्द्र खोले जाएंगे।