कंपनियां

Paytm Money ने BSE फ्यूचर्स और ऑप्शंस ट्रेडिंग सेवा शुरू की, कारोबार शुल्क ₹20 प्रति सौदा

पेटीएम मनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर बीएसई F&O कारोबार शुरू किया, यूजर्स अब सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स50 इंडेक्स पर ट्रेडिंग कर सकेंगे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 08, 2024 | 11:25 PM IST

वन97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक पेटीएम मनी ने मंगलवार को अपने प्लेटफॉर्म पर बीएसई फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस कारोबार सेवा शुरू की। कंपनी अपने वेल्थ मैनेजमेंट और वित्तीय सेवा क्षेत्र का विस्तार कर रही है। इससे अब यूजर्स सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स50 समेत बीएसई के इंडेक्स डेरिवेटिव सौदों की खरीद-फरोख्त कर सकेंगे।

यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को एनएसई और बीएसई एफऐंडओ कॉन्ट्रैक्ट एक ही ऐप के जरिये खरीदने-बेचने में सक्षम बनाएगा। कंपनी की रैंकिंग 11वें सबसे बड़े ब्रोकर के तौर पर है। उसने कहा है कि कर को छोड़कर कारोबारी शुल्क 20 रुपये प्रति सौदा तय किया गया है।

First Published : October 8, 2024 | 11:19 PM IST