facebookmetapixel
Ultratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकींDividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंडDGCA के निर्देश के बाद इंडिगो की उड़ानों में बड़ी कटौती: स्लॉट्स खाली होने से क्या बदलेगा?रूसी तेल की खरीद घटाने से भारत को मिलेगी राहत? अमेरिका ने 25% टैरिफ हटाने के दिए संकेतBudget 2026: विदेश में पढ़ाई और ट्रैवल के लिए रेमिटेंस नियमों में बदलाव की मांग, TCS हो और सरलघर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? RBI की दर कटौती के बाद जानें कहां किस रेट पर होम लोन मिल रहा हैदिल्ली में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंडGDP गणना में होगा ऐतिहासिक बदलाव: नई QNA सीरीज अगले महीने से लागू, आंकड़ों में आएगी सटीकता

हिमालयन और बुलेट जैसी बाइक की पैरेंट कंपनी ने Q3 में कमाए 1170 करोड़, इस मोटरसाइकिल को दिया अपनी कमाई का श्रेय

समेकित संचालन से होने वाली आय साल-दर-साल 19 प्रतिशत बढ़कर 4,973.12 करोड़ रुपये हो गई, जो कि Q3 FY24 में 4,178.84 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- February 10, 2025 | 9:10 PM IST
Royal Enfield
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Royal Enfield

रॉयल एनफील्ड ब्रांड की मोटरसाइकिलें बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) में 1,170.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले साल की इसी अवधि में दर्ज 996 करोड़ रुपये की तुलना में 17.5 प्रतिशत अधिक है। यह कंपनी का अब तक का सबके मजबूत तिमाही प्रदर्शन है।

कंपनी के सीईओ बी गोविंदराजन ने इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग तिमाही के लिए मजबूत मांग, नए लॉन्च की सफलता और आपूर्ति श्रृंखला के बेहतर प्रबंधन को श्रेय दिया। उन्होंने हंटर 350 की वैश्विक सफलता को भी इसका श्रेय दिया, जिसकी बिक्री 5,00,000 यूनिट्स से अधिक हो चुकी है।

गोविंदराजन ने कहा, “रॉयल एनफील्ड ने मिड साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत की है, और हमारे मोटरसाइकिलों की वैश्विक स्तर पर मजबूत मांग के चलते यह अब तक की सबसे बेहतरीन तिमाही रही है।” तिमाही-दर-तिमाही कंपनी का मुनाफा 6.4 प्रतिशत बढ़कर 1,100 करोड़ रुपये से 1,171 करोड़ रुपये हो गया।

समेकित संचालन से होने वाली आय साल-दर-साल 19 प्रतिशत बढ़कर 4,973.12 करोड़ रुपये हो गई, जो कि Q3 FY24 में 4,178.84 करोड़ रुपये थी। तिमाही-दर-तिमाही राजस्व 16.7 प्रतिशत बढ़कर 4,263 करोड़ रुपये से 4,973.12 करोड़ रुपये हो गया।

ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय (Earnings before interest, taxes, depreciation, and amortisation – Ebitda) साल-दर-साल 10 प्रतिशत बढ़कर 1,201 करोड़ रुपये हो गई, जो Q3 FY24 में 1,090 करोड़ रुपये थी।

रॉयल एनफील्ड ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की

आयशर मोटर्स के मोटरसाइकिल डिवीजन रॉयल एनफील्ड ने अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की। कंपनी ने Q3 FY25 में 2,69,039 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो कि Q3 FY24 में बेची गई 2,29,214 यूनिट्स की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने के प्रयास में, रॉयल एनफील्ड ने भारत के बाहर अपना पहला पूर्ण स्वामित्व वाला CKD (Completely Knocked Down) असेंबली यूनिट बैंकॉक, थाईलैंड में लॉन्च किया, जिसकी वार्षिक क्षमता 30,000 यूनिट्स है। यह ब्रांड की छठी वैश्विक CKD फैसिलिटी है, जो अर्जेंटीना, कोलंबिया, ब्राजील, बांग्लादेश और नेपाल में पहले से मौजूद यूनिट के बाद आई है।

वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VECV), जो आयशर मोटर्स और वोल्वो का संयुक्त उपक्रम है, ने Q3 FY25 में 5,801 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो Q3 FY24 के 5,483 करोड़ रुपये की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का Ebitda 16 प्रतिशत बढ़कर 509 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 437 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध लाभ (Net profit) 44 प्रतिशत बढ़कर 301 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 209 करोड़ रुपये था।

VECV ने 21,012 वाहनों की बिक्री की, जो इसके पिछले रिकॉर्ड 20,706 यूनिट्स को पार कर गया। VECV के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल (Vinod Aggarwal) ने कहा कि कंपनी ने सभी सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी (market share) बढ़ाई, भले ही उद्योग में मंदी थी। कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा Q3 बस बिक्री दर्ज की और अपने पार्ट्स बिजनेस को साल-दर-साल (Y-o-Y) 25 प्रतिशत तक बढ़ाया।

विस्तार और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में कदम

आयशर मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ब्रांड ‘फ्लाइंग फ्लिया’ को लॉन्च किया, जिसने हाल ही में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है।

रॉयल एनफील्ड ने अपने पूर्व-स्वामित्व वाली मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म ‘REOWN’ का विस्तार कर इसे भारत के 236 शहरों में लॉन्च किया।

मोटोवर्स 2024, जो कि राइडिंग प्रेमियों का वार्षिक आयोजन है, में 10,000 से अधिक लोगों की भागीदारी देखी गई। इस इवेंट में रॉयल एनफील्ड ने गोअन क्लासिक 350 (Goan Classic 350) पेश की, जो कि बॉबर-इंस्पायर्ड (bobber-inspired) मॉडल है और इसकी कीमत 2.35 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी ने “Journeying Across the Himalayas” नामक एक 10-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव भी लॉन्च किया, जो हिमालयी समुदायों को समर्पित है।

बता दें कि आयशर मोटर्स के शेयर बीएसई (BSE) पर 5,310.70 रुपये पर बंद हुए, जो Q3 FY25 के वित्तीय नतीजों की घोषणा से पहले 1 प्रतिशत से अधिक गिर गए थे।

First Published - February 10, 2025 | 9:03 PM IST

संबंधित पोस्ट