कंपनियां

पैंटोमैथ के भारत वैल्यू फंड ने हल्दीराम भुजियावाला में खरीदी हिस्सेदारी

कोलकाता की हल्दीराम भुजियावाला प्रभुजी ब्रांड नाम से अपने खुदरा उत्पादों की बिक्री करती है। कंपनी स्नैक्स एवं नमकीन उद्योग में पिछले छह दशकों से बाजार में है।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
देव चटर्जी   
Last Updated- November 08, 2024 | 10:37 PM IST

कोलकाता की हल्दीराम भुजियावाला ने अपने निजी निवेश दौर को बंद करने की घोषणा की है और बताया है कि पैंटोमैथ के भारत वैल्यू फंड (बीवीएफ) ने कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी (7 फीसदी से कम) के लिए 235 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कोलकाता की हल्दीराम भुजियावाला प्रभुजी ब्रांड नाम से अपने खुदरा उत्पादों की बिक्री करती है। कंपनी स्नैक्स एवं नमकीन उद्योग में पिछले छह दशकों से बाजार में है।

पैंटोमैथ के भारत वैल्यू फंड ने अपने बयान में कहा है कि भारत में स्नैक्स बाजार तेजी से बढ़ता क्षेत्र है और इसके वित्त वर्ष 2024 में 42,600 करोड़ रुपये का होना अनुमान था और यह वित्त वर्ष 2032 तक 95,500 करोड़ रुपये का बाजार हो जाएगा।यानी इसमें 11 फीसदी की चक्रवृद्धि वृद्धि होगी।

बयान में कहा गया है, ‘इस बाजार की संगठित कंपनियां जो पर्याप्त हिस्सेदारी के साथ मौजूद हैं उनकी इस वृद्धि में प्रमुख योगदानकर्ता होने की उम्मीद है। अलग-अलग उत्पादों को उतारने पर उनका ध्यान, गुणवत्ता, सुविधा और सुरक्षा मानकों के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता से उन्हें आगे विस्तार करने में भी मदद मिलेगी।’

कंपनी के पास करीब 2,000 वितरकों का नेटवर्क है और यह देश भर के 2 लाख से अधिक खुदरा विक्रेताओं को सेवा देती है। उपभोक्ताओं तक अपनी सीधी पहुंच के लिए कंपनी 19 रिटेल आउटलेट और 60 फ्रेंचाइजी स्टोर भी संचालित करती है। फिलहाल, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत के राज्य इसके बाजार हैं। हल्दीराम भुजियावाला

इस रकम का उपयोग पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के बाजार से बाहर अपने विनिर्माण संयंत्र और बाजारों का विस्तार करने के लिए करेगी। कंपनी के पास सालाना 6,035 मीट्रिक टन की संयुक्त क्षमता वाले तीन कारखाने हैं।

First Published : November 8, 2024 | 10:30 PM IST