कंपनियां

OYO IPO: इस वित्त वर्ष में तिगुना हो सकता है ओयो का लाभ

पिछले वित्त वर्ष में ओयो का शुद्ध लाभ लगभग 229 करोड़ रुपये रहा था।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 28, 2024 | 10:38 PM IST

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारियों में जुटी यात्रा प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो को चालू वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ तिगुना होकर 700 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। सूत्रों ने बताया कि ओयो के संस्थापक एवं मुख्य कार्य अधिकारी रितेश अग्रवाल ने बुधवार को एक ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम में कर्मचारियों के साथ संवाद में यह संभावना जताई।

पिछले वित्त वर्ष में ओयो का शुद्ध लाभ लगभग 229 करोड़ रुपये रहा था। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अग्रवाल ने कर्मचारी टाउन हॉल में पहली तिमाही और चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी की अस्थायी शुद्ध लाभ का आंकड़ा साझा किया।

अग्रवाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ लगभग 132 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 108 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। उन्होंने कहा कि कंपनी को अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ तिगुना होकर 700 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा।

First Published : August 28, 2024 | 10:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)