कंपनियां

हमारा ध्यान प्रदर्शन से कभी नहीं हटना चाहिए : सुब्रमण्यन

रविवार को कर्मचारियों को भेजे गए पत्र में सुब्रमण्यन ने कहा कि संगठन का नेतृत्व करना एक सामूहिक प्रयास होगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 01, 2023 | 10:08 PM IST

एसएन सुब्रमण्यन ने रविवार से लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला। चेयरमैन के रूप में कर्मचारियों के साथ अपनी पहली बातचीत में सुब्रमण्यन ने प्रदर्शन, प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग और भविष्य के लिए संगठन तैयार करने पर जोर दिया।

रविवार को कर्मचारियों को भेजे गए पत्र में सुब्रमण्यन ने कहा कि संगठन का नेतृत्व करना एक सामूहिक प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल एलऐंडटी का ऑर्डर बुक काफी मजबूत है। इसके साथ की कंपनी का बाजार मूल्यांकन और शेयर की कीमत भी अपने उच्चतम स्तर पर है। जून 2023 तक एलऐंडटी की ऑर्डर बुक 4.12 लाख करोड़ रुपये थी। यह अब तक की सर्वाधिक है।

सुब्रमण्यन ने कहा, ‘हालांकि, हमें सफल होने के लिए हमेशा भूखा रहना होगा। हमारा ध्यान प्रदर्शन से कभी नहीं हटना चाहिए।’ सुब्रमण्यन ने अपने पत्र में कहा है, ‘हमें प्रौद्योगिकी की शक्ति में विश्वास करना चाहिए और अपनी उत्पादकता और दक्षता में सुधार लाने के लिए इसकी जबरदस्त क्षमता का उपयोग करते रहना चाहिए।’

सुब्रमण्यन ने संगठन को भविष्य के लिए तैयार रहने के लिए भी निर्देशित किया और कहा, ‘भविष्य जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक निकट है। परिवेश में बुनियादी और बड़े पैमाने पर परिवर्तन हो रहे हैं। ऊर्जा परिवर्तन, जीवन शैली के रूप में स्थिरता और डिजिटलीकरण व्यवसाय के हर पहलू को प्रभावित कर रहा है। हमें भविष्य के लिए तैयार रहना चाहिए।’

ए एम नाइक ने 30 सितंबर को कंपनी के गैर कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, नाइक ने साल 2016 में ही सुब्रमण्यन को अपना उत्तराधिकारी बता दिया था और वह तब से उनका मार्गदर्शन कर रहे थे। कंपनी के प्रेस नोट के मुताबिक, आगे चलकर नाइक विभिन्न परोपकारी पहलों पर ध्यान देंगे। 81 साल के नाइक एलऐंडटी की आईटी कंपनियों के अध्यक्ष भी होंगे।

शनिवार को मुंबई में आयोजित एक समारोह में भारतीय डाक ने नाइक के योगदान का सम्मान करते हुए एक डाक टिकट भी जारी किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में नाइक की आगामी जीवनी ‘द मैन हू बिल्ट टुमॉरो’ के कवर का अनावरण भी हुआ, जिसे हार्पर कॉलिन्स द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।

First Published : October 1, 2023 | 10:08 PM IST