facebookmetapixel
बिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लें

मुश्किल में OpenAI और Microsoft! न्यूयॉर्क टाइम्स ने दोनों पर दायर किया मुकदमा

न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट पर आरोप लगाया है कि कंपनी ने अखबार के कई आर्टिकल्स को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया है।

Last Updated- December 28, 2023 | 11:59 AM IST
NCLT OKs ICICI Securities delisting

Microsoft-New York Times Case: OpenAI और Microsoft पर अमेरिका के एक अखबार एजेंसी न्यूयॉर्क टाइम्स ने मुकदमा कर दिया है। इससे दोनों कंपनियों पर मुश्किल आ सकती है। बता दें, न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट पर आरोप लगाया है कि कंपनी ने अखबार के कई आर्टिकल्स को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि ओपन एआई और माइक्रोसॉफ्ट ने अपने चैटबॉट के ट्रेनिंग प्रोसेस में इन आर्टिकल्स का इस्तेमाल किया है। टाइम्स ने आरोप लगाया है कि इसके लिए उनके लाखों आर्टिकल्स का बिना इजाजत इस्तेमाल किया गया है।

इस मामले में The Times ने कहा है कि वो अमेरिका का पहला प्रमुख मीडिया है, OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर कॉपीराइट मुद्दों को लेकर मुकदमा दायर किया है।

बता दें, Open AI में माइक्रोसॉफ्ट का निवेश हैं, वहीं Open AI आज के समय में प्रचलिच AI टूल ChatGPT बनाने वाली कंपनी है। गौरतलब है कि न्यूयॉर्क टाइम्स के अलावा लेखकों और अन्य लोगों ने भी मुआवजे के बिना अपने ऑनलाइन कॉन्टेंट की AI सर्विसेज द्वारा स्क्रैपिंग या डेटा के ऑटोमेटिक कलेक्शन को सीमित करने के लिए मुकदमा दायर किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने मामला मैनहैटन फेडरल कोर्ट में दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: Infosys को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल क्लाइंट ने रद्द की इतने अरब डॉलर की डील

फ्री में रीडर्स को मिली अखबार के आर्टिकल

मैनहैटन फेडरल कोर्ट में दर्ज की गई अपनी शिकायत में अखबार ने द टाइम्स के वो कॉन्टेंट जो कि अच्छे-खासे इनवेस्टमेंट वाला था उसे Open AI ने फ्री में अन्य माध्यमों के जरिए उपलब्ध कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।

OpenAI और Microsoft ने क्या दिया जवाब

वहीं इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए OpenAI और Microsoft ने कहा कि AI प्रोडक्ट्स को प्रशिक्षित करने के लिए कॉपीराइट वाले काम का इस्तेमाल ‘फेयर यूज’ के बराबर है। The Times का कहना है कि मुकदमे को टालने और वादी और प्रतिवादी दोनों के फायदे वाले वैल्यू एक्सचेंज को लेकर बातचीत नाकाम रही।

यह भी पढ़ें: Ratan Tata: 86 साल के हुए भारत के रत्न Ratan Tata, जानिए उनके बारे में 10 रोचक बातें

First Published - December 28, 2023 | 11:59 AM IST

संबंधित पोस्ट