कंपनियां

ONGC Q1 results: नेट प्रॉफिट तेल की कम कीमतों, कम उत्पादन के कारण 34 प्रतिशत घटा

ONGC ने कहा कि जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 10,015 करोड़ रुपये रह गया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,206 करोड़ रुपये था।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 12, 2023 | 2:11 PM IST

ONGC Q1 results: तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 34 प्रतिशत गिर गया। तेल की कीमतों में गिरावट और कम उत्पादन के कारण शुद्ध लाभ में कमी हुई। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

ONGC का नेट प्रॉफिट Q1 में घटकर 10,015 करोड़ रुपये रह गया

कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 10,015 करोड़ रुपये रह गया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,206 करोड़ रुपये था। कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की भारत की सबसे बड़ी उत्पादक ONGC ने पिछले साल कच्चे तेल पर प्रति बैरल 76.49 डॉलर कमाए, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 108.55 डॉलर प्रति बैरल था।

Also read: भारत का वियरेबल मार्केट कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही में 53.3% फीसदी बढ़ा

तेल की कीमतें 2022 तिमाही में दुनियाभर में तेजी से बढ़ी

तेल की कीमतें जून, 2022 तिमाही में दुनियाभर में तेजी से बढ़ी थीं, जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद आपूर्ति एवं मांग में अनिश्चितता आ गई थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का सकल राजस्व 20 प्रतिशत घटकर 33,814 करोड़ रुपये हो गया।

ONGC ने कहा कि इस दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 3.2 प्रतिशत घटकर 46 लाख टन रह गया, वहीं गैस उत्पादन 3.3 प्रतिशत गिरकर 5.04 अरब घन मीटर रहा।

First Published : August 12, 2023 | 2:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)